GFXBench लिस्टिंग के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 4.8 इंच (1280x720p) डिस्प्ले मौजूद होगा.
मोबाइल निर्माता कंपनी Samsung के स्मार्टफोन Samsung Galaxy J3 (2017) को हाल ही में वाई फाई अलायंस से वाई फाई सर्टिफिकेट मिला था. इसके बाद यह हैंडसेट GeekBench बेंचमार्किंग वेबसाइट पर दिखाई दिया था.
अब यह स्मार्ट GFX बेंचमार्किंग वेबसाइट पर दिखाई दिया है. इस डिवाइस का मॉडल नंबर SM-J330F है. GFXBench लिस्टिंग के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 4.8 इंच (1280x720p) डिस्प्ले मौजूद होगा.
यह डिवाइस 5 फिंगर जेस्चर सपोर्ट करती है. इस डिवाइस में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. यह डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. इस डिवाइस की बैटरी के बारे जानकारी नहीं मिल सकी है.
इसके अलावा इस डिवाइस में 12 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा और LED फ्लैश मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, GPS और WiFi मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में एक्लरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी मौजूद है.