Samsung ने लॉन्च किए अपने J सीरीज के स्मार्टफोन्स
यह सभी स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध हैं.
Samsung ने अपनी J सीरीज के स्मार्टफोन यूरोप में पेश कर दिए हैं. इनमें Galaxy J3 (2017), Galaxy J5 (2017) और Galaxy J7 (2017) शामिल हैं. यह सभी स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध हैं. Samsung Galaxy J3 2017 में 5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद होगी. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है.
यह 1.5GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और एड्रेनो 308 GPU से लैस है. यह 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 2 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस होगा. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी.
यह स्मार्टफ़ोन सैमसंग Exynos 7870 1.5 GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस होगा. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद हो सकती है. यह एंड्राइड 7.0 सैमसंग एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.
Samsung Galaxy J5 (2017) में 5.2-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन सैमसंग Exynos 7870 1.5 GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद हो सकती है. यह एंड्राइड 7.0 सैमसंग एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.
इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा एक LED फ़्लैश के साथ मौजूद है. साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसमें ब्लूटूथ, GPS, NFC और वाई-फाई जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
Samsung Galaxy J7 (2017) में 5.5 इंच फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद है. यह डिवाइस Exynos 7870 processor ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करती है. इस डिवाइस में 3GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. इस डिवाइस में 13MP बैक और फ्रंट कैमरा उपलब्ध है. इस डिवाइस में 3,600mAh बैटरी मौजूद है.