सैमसंग गैलेक्सी J3 (2016) स्मार्टफ़ोन की कीमत में हुई कटौती
सैमसंग गैलेक्सी J3 (2016) स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नेपडील पर उपलब्ध है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने फ़ोन गैलेक्सी J3 (2016) की कीमत में कटौती की है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन को इस साल की शुरुआत में पेश किया था. लॉन्च के समय इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 8,990 थी, वहीँ अब कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत को Rs. 500 कम कर दिया है और अब यह फ़ोन Rs 8,490 की कीमत के साथ सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. इस स्मार्टफ़ोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नेपडील से ख़रीदा जा सकता है. यह फ़ोन ब्लैक, वाइट और गोल्ड रंग में उपलब्ध है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
सैमसंग गैलेक्सी J3 (2016) स्मार्टफ़ोन S बाइक मोड़ के साथ आता है. इसमें कंपनी इस फ़ोन के साथ एक NFC टैग देती है. यूजर को इस NFC टैग को अपनी बाइक पर लगाना होता है और बाइक चलने से पहले यूजर को बस अपने फ़ोन को इस NFC टैग पर टैप करना होता है और फिर जब को बाइक राइड के दौरान यूजर को कॉल करता है तो कॉल करने वाले व्यक्ति को एक संदेश मिलता है कि यूजर अभी बाइक चला रहा है.
सैमसंग गैलेक्सी J3 (2016) स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है. यह एक सुपर AMOLED डिस्प्ले है. यह स्मार्टफ़ोन 1.5GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें 1.5GB की रैम मौजूद है. इसमें अल्ट्रा डाटा सेविंग मोड भी मौजूद है. इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
इसे भी देखें: मोटो G4 स्मार्टफ़ोन आज होगा भारत में पहली बार सेल के लिए उपलब्ध
इसे भी देखें: HP Spectre 13 लैपटॉप भारत में लॉन्च, कीमत 1.2 लाख