सैमसंग गैलेक्सी J3 2016 की कीमत में हुई कटौती

Updated on 06-Sep-2016
HIGHLIGHTS

अब सैमसंग गैलेक्सी J3 2016 स्मार्टफ़ोन Rs. 7,990 की कीमत में मिल रहा है.

सैमसंग गैलेक्सी J3 2016 स्मार्टफ़ोन को इस साल की शुरुआत में भारत में पेश किया गया था. अब इस फ़ोन की कीमत में Rs. 1,000 की कटौती की गई है. लॉन्च के समय इस फ़ोन की कीमत Rs. 8,990 थी. अब यह फ़ोन Rs. 7,990 की कीमत में मिल रहा है. यह फ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नेपडील पर सेल के लिए उपलब्ध है. यह फ़ोन ब्लैक, वाइट और गोल्ड रंग में मिलेगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

सैमसंग गैलेक्सी J3 (2016) स्मार्टफ़ोन S बाइक मोड़ के साथ आता है. इसमें कंपनी इस फ़ोन के साथ एक NFC टैग देती है. यूजर को इस NFC टैग को अपनी बाइक पर लगाना होता है और बाइक चलने से पहले यूजर को बस अपने फ़ोन को इस NFC टैग पर टैप करना होता है और फिर जब को बाइक राइड के दौरान यूजर को कॉल करता है तो कॉल करने वाले व्यक्ति को एक संदेश मिलता है कि यूजर अभी बाइक चला रहा है.

सैमसंग गैलेक्सी J3 (2016) स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है. यह एक सुपर AMOLED डिस्प्ले है. यह स्मार्टफ़ोन 1.5GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें 1.5GB की रैम मौजूद है. इसमें अल्ट्रा डाटा सेविंग मोड भी मौजूद है. इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.

इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती

इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस

Connect On :