सैमसंग गैलेक्सी J3 (2016) की कीमत में हुई कटौती

सैमसंग गैलेक्सी J3 (2016) की कीमत में हुई कटौती
HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफ़ोन सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील पर ब्लैक, वाइट और गोल्ड रंग में सेल के लिए उपलब्ध है.

पिछले साल जून में सैमसंग गैलेक्सी J3 (2016) की कीमत में कटौती हुई थी. अब एक बार फिर इस फ़ोन की कीमत में कटौती की गई है. पहले इसकी कीमत Rs. 8,990 थी, हालाँकि कीमत में कटौती के बाद अब ये स्मार्टफ़ोन Rs. 7,990 की कीमत में उपलब्ध है. अब इसकी कीमत में Rs. 1,000 की कटौती की गई है. यह स्मार्टफ़ोन सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील पर ब्लैक, वाइट और गोल्ड रंग में सेल के लिए उपलब्ध है. स्नेपडील पर Rs.7,990 में Samsung Galaxy J3

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

सैमसंग गैलेक्सी J3 (2016) स्मार्टफ़ोन S बाइक मोड़ के साथ आता है. इसमें कंपनी इस फ़ोन के साथ एक NFC टैग देती है. यूजर को इस NFC टैग को अपनी बाइक पर लगाना होता है और बाइक चलने से पहले यूजर को बस अपने फ़ोन को इस NFC टैग पर टैप करना होता है और फिर जब को बाइक राइड के दौरान यूजर को कॉल करता है तो कॉल करने वाले व्यक्ति को एक संदेश मिलता है कि यूजर अभी बाइक चला रहा है. 

सैमसंग गैलेक्सी J3 (2016) स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है. यह एक सुपर AMOLED डिस्प्ले है. यह स्मार्टफ़ोन 1.5GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें 1.5GB की रैम मौजूद है. इसमें अल्ट्रा डाटा सेविंग मोड भी मौजूद है. इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.

इसे भी देखें: आप ऐसे अपने 2G, 3G फ़ोन में चला सकते हैं जियो का 4G इंटरनेट!

इसे भी देखें: इन 4 तरीकों से बचा सकते है आप अपने मोबाइल डाटा को

स्नेपडील पर Rs.7,990 में Samsung Galaxy J3

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo