यह स्मार्टफोन कंपनी के एक्सिनोस प्रोसेसर पर काम करता है और 1GB रैम से लैस है. यह 4G इनेबल डिवाइस 4.7 इंच की QHD डिस्प्ले के साथ मौजूद है.
Samsung ने भारत में अपनी Galaxy J सीरीज़ में Galaxy J2 (2017) स्मार्टफोन शामिल किया है. यह डिवाइस Samsung इंडिया की वेबसाइट पर मौजूद है, जहाँ इसकी स्पेसिफिकेशंस की जानकारी मिलती है लेकिन इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. मुंबई के एक ऑफलाइन रिटेलर महेश टेलीकॉम ने कुछ समय पहले इस स्मार्टफोन की रिटेल पैकेजिंग की तस्वीर ट्वीट की थी. उन्होंने यह भी ज़ाहिर किया था कि Galaxy J2 की कीमत Rs 7,390 हो सकती है.
Samsung galaxy J2 स्मार्टफोन 1.3GHz क्वैड-कोर एक्सिनोस प्रोसेसर से लैस है और इस डिवाइस में 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस डिवाइस में 4.7 इंच की सुपर AMOLED qHD (540 x 960p) डिस्प्ले मौजूद है. इसके बैक पर 5MP का रियर कैमरा मौजूद है जो फ़्लैश के साथ आता है और सेल्फी के लिए इस हैंडसेट में 2MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह डिवाइस में 2000mAh की बैटरी के साथ आता है.
Samsung galaxy J2 (2017) में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद नहीं है. यह 4G इनेबल डिवाइस डुअल-सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए यह फोन Wi-Fi, ब्लूटूथ v4.1, GPS, माइक्रो USB पोर्ट और Wi-Fi डायरेक्ट ऑफर करता है. साथ ही इस डिवाइस में एक्सेलरोमीटर और एक प्रोक्सिमिटी सेंसर मौजूद है. यह डिवाइस एब्सोल्यूट ब्लैक और मैटेलिक गोल्ड वेरिएन्ट्स में उपलब्ध होगा, हालाँकि कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन की सेल शुरू नहीं की है.