Samsung Galaxy J2 Pro (2018) और न्यू Galaxy J5 Prime लॉन्च से पहले लीक

Samsung Galaxy J2 Pro (2018) और न्यू Galaxy J5 Prime लॉन्च से पहले लीक
HIGHLIGHTS

Galaxy J2 Pro में क्वाड-कोर सीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 430 होगा

मध्य-स्तरीय और एंट्री लेवल के डिवाइसों में लोगों की बढ़ती रुचि के कारण सैमसंग ने 2017 में रिकॉर्ड प्रॉफिट दिखाया है. मार्केट ट्रेन्ड को रिस्पॉन्ड करने के लिये सैमसंग 2 नए फोन तैयार कर रहा है, Galaxy J2 Pro (2018) और Galaxy J5 Prime (2017) जो कि बेंचमार्क लिस्टिंग में दिखाई दिया. पहला फोन सैमसंग दक्षिण अफ्रीका की आधिकारिक वेबसाइट पर भी दिखाई दिया.

गीकबेन्च द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy J2 Pro में क्वाड-कोर सीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 430 है, जो 1.4 गीगाहर्ट्ज़ पर है.  2GB रैम हो सकता है, लेकिन यह सिर्फ 1.5GB होने की संभावना है. मेमोरी 1345 MB होगा, इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड नूगा 7.1.1 हो सकता है.

मॉडल नंबर SM-J250F के साथ ये फोन दक्षिण अफ्रीका में डुअल सिम वैरिएशन के साथ तस्वीर दिखी, हालांकि इसे तुरंत हटा लिया गया, लेकिन इससे ये कन्फर्म हो गया कि ये स्मार्टफोन डुअल सिम वर्जन होगा.

सोर्स

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo