सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी J2, कीमत Rs. 8,490
सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी J2 भारतीय बाज़ारों में उतार दिया है, स्मार्टफोन 4G LTE सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ है और कंपनी द्वारा कहा गया है कि यह 21 सितम्बर से उपलब्ध हो जाएगा.
सैमसंग ने भारतीय बाज़ारों में अपना नया स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी J2 उतार दिया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत कंपनी द्वारा Rs. 8,490 तय की गई है. बता दें कि स्मार्टफ़ोन 4G LTE को सपोर्ट करता है.
हिंदू बिज़नेस लाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1GB की रैम और एक अल्ट्रा डाटा सेविंग मोड भी दिया गया है. जिसके माध्यम से आप सभी कंटेंट्स पर जैसे विडियो, फोटोज, मीडिया लगभग सभी ऐप्स और वेबसाइट आदि को कॉम्प्रेस कर सकते हैं. और लगभग अपना 50 फीसदी डाटा बचा सकते हैं. यह ओपेरा मैक्स से काफी मिलता जुलता है जिसे भारत में जून में लॉन्च किया गया था.
बता दें कि कंपनी अभी इंडिया ने अपने लगभग 17 4G स्मार्टफोंस लॉन्च कर चुकी है. इसके साथ ही बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने अपना गैलेक्सी कोर प्राइम 4G लॉन्च किया था. सैमसंग गैलेक्सी कोर प्राइम 4G में 4.5 इंच की 480×800 पिक्सेल की TFT डिस्प्ले है इसके साथ ही यह 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर पर काम करता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 8GB इंटरनल स्टोरेज हैं जिसे आप अगर एक्सपैंड करना चाहते हैं तो एसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी कोर प्राइम 4G एंड्राइड 5.0 पर चलता है. इसके साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सेल का रियर और 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. और इसकी कीमत Rs. 9,999 रखी गई थी.
अभी भी स्मार्टफ़ोन के बारे में सभी स्पेसिफ़िकेशन पूरी तरह से पता नहीं चल पाए हैं लेकीन कुछ अफवाहों के माध्यम से कहा जा सकता है कि इस स्मार्टफ़ोन में 4.5-इंच की WVGA स्क्रीन है. यह एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप पर चलता है और इसमें 5 मेगापिक्सेल का ऑटोफोकस कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है इसके साथ ही अगर आप सेल्फी के शौक़ीन हैं तो इसमें आपको 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है, साथ ही स्मार्टफ़ोन में 2000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई है.