digit zero1 awards

Samsung Galaxy J2 (2018) की स्पेसिफिकेशंस के बारे में हुआ खुलासा

Samsung Galaxy J2 (2018) की स्पेसिफिकेशंस के बारे में हुआ खुलासा
HIGHLIGHTS

यह डिवाइस अगले कुछ हफ़्तों में रूस और अन्य कुछ उभरते बाज़ारों में €115 की कीमत में उपलब्ध होगा.

सैमसंग का Galaxy J2 (2018) जिसे पहले Galaxy J2 Pro (2017) कहा जा रहा था. अब इस हैंडसेट की काफी स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हो चुका है.

Galaxy J2 (2018) स्मार्टफोन में 5 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगी. इस डिवाइस में 1.5GB रैम और 16GB का एक्सपेंडेबल स्टोरेज मौजूद होगा. यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट से लैस होगा जो 1.4 GHz क्वैड-कोर कोर्टेक्स-A53 CPU के साथ आएगा. 

कैमरे की बात करें तो इस डिवाइस के बैक पर 8 MP का शूटर और फ्रंट पर 5 MP का कैमरा मौजूद होगा और दिलचस्प बात यह है कि ये दोनों कैमरे LED फ़्लैश के साथ आएँगे. कनेक्टिविटी के लिए J2 (2018) डुअल सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ 4.2, LTE Cat.4 (150Mbps तक) और 802.11n Wi-Fi सपोर्ट करेगा. इस डिवाइस में 2,600 mAh की रिचार्जेबल बैटरी मौजूद होगी जिसे माइक्रो USB पोर्ट द्वारा चार्ज किया जा सकता है. 

इस फोन का वज़न 153 ग्राम होगा और यह डिवाइस एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर काम करेगा. यह डिवाइस अगले कुछ हफ़्तों में रूस और अन्य कुछ उभरते बाज़ारों में €115 की कीमत में उपलब्ध होगा. 

सोर्स, इमेज सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo