सैमसंग ने सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ गैलेक्सी J1 ऐस को भारत में पेश किया
सैमसंग ने भारत में अपना फ़ोन गैलेक्सी J1 ऐस पेश किया है. ये फ़ोन 4.3-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आया है.
सैमसंग ने भारत में एक और बजट स्मार्टफ़ोन उतार दिया है. सैमसंग की ओर से गैलेक्सी J1 ऐस को भारतीय बाज़ार में पेश किया गया है. भारत में इस फ़ोन की कीमत 6400 रूपये रखी गई है. आपको बता दें की ये फ़ोन 4.3-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ लैस है.
इस बारे में जानकारी सैमसंग के मुंबई स्थित रिटेलर महेश टेलिकॉम ने दी है. दरअसल महेश टेलिकॉम की ओर से ट्विटर पर इस फ़ोन से सम्बंधित एक विडियो भी शेयर किया गया है और बताया है की ये फ़ोन 6400 रूपये की कीमत पर उपलब्ध है.
New launch #Samsung Galaxy J1 Ace (J110H) now available for ₹ 6400/- . Product Status – In stock pic.twitter.com/Rk1WmLe4W7
— Manish Khatri (@MAHESHTELECOM) August 31, 2015
ये फ़ोन फ़ोन 4.3-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ लैस है और इसकी स्क्रीन का रेसलूशन 480X480 पिक्सल है. इस फ़ोन में 1.3 GHz ड्यूल कोर प्रोसेसर और 512MB की रैम दी गई है. साथ ही इसमें 4 GB रोम और एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है इसकी कैपेसिटी 64GB तक बढाई जा सकती है.
सैमसंग गैलेक्सी J1 ऐस एंड्राइड 5.1 लोलीपोप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फ़ोन में आपको रियर में LED फ़्लैश के साथ 5MP कैमरा दिया गया है. ये फ़ोन 1800mAh Li-Iom बैटरी के साथ आता है साथ ही इसमें अल्ट्रा पॉवर सेविंग मोड भी दिया गया है.
इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी J1 में एफएम रेडियो, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ए-जीपीएस के साथ जीपीएस और 2G, 3G कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है. आपको बता दें की इसी साल सैमसंग ने गैलेक्सी J1 को लॉन्च किया था जिसकी कीमत 7190 रूपये रखी गई थी.