सैमसंग गैलेक्सी J1 मिनी में 4.3-इंच की डिस्प्ले होगी, जिसका रेजोल्यूशन 800×480 पिक्सल होगा. यह स्मार्टफ़ोन 1GB रैम से लैस होगा. इसके साथ ही उम्मीद है कि इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद हो सकती है.
मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी J1 मिनी पेश कर सकती है. दरअसल खबर है कि हाल ही में सैमसंग के इस स्मार्टफ़ोन को कई सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है. इसमें जीएफएक्स बेंच, जाउबा और स्प्रेडेट्रम डेटा बेस शामिल है. आपको बता दें कि यह फोन हाल में सैमसंग द्वारा लॉन्च गैलेक्सी जे1 का ही नया संस्करण है.
इस स्मार्टफ़ोन को जीएफएक्स बेंच पर SM—J105F नाम से लिस्ट किया गया है. फोन को स्प्रेडेट्रम पर SC8830 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 1.5GHz का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है.
कुछ अन्य लीक्स के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी J1 मिनी में 4.3-इंच की डिस्प्ले होगी, जिसका रेजोल्यूशन 800×480 पिक्सल होगा. यह स्मार्टफ़ोन 1GB रैम से लैस होगा. इसके साथ ही उम्मीद है कि इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद हो सकती है.
इसके साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी कैमरा वीजीए रेजल्यूशन का होने की उम्मीद है. यह फोन एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप आधारित है.
गौरतलब हो कि, इसी मॉडल को जाउबा वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया है लेकिन वहां फोन में 4-इंच के स्क्रीन की बात कही गई है. फोन को 50 अमेरिकी डॉलर पर लिस्ट किया गया है जो भारत में लगभग Rs, 3,499 के बराबर है.