सैमसंग गैलेक्सी J1 ऐस स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत Rs. 6,300

Updated on 28-Sep-2015
HIGHLIGHTS

सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी J1 को पेश किया है. इसमें 1.3GHz डुअल-कोर प्रोससर और 512MB की रैम दी गई है. इस स्मार्टफ़ोन में 4GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है.

मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी J1 को बाज़ार में पेश किया है. कंपनी ने गैलेक्सी J1 को अपनी ऑफिसियल साइट पर लिस्ट किया है और इसकी कीमत Rs. 6,300 रखी गई है.

सैमसंग गैलेक्सी J1 के फीचर्स के बारे में बात करें तो, इस स्मार्टफ़ोन में 4.3-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्युशन 480×800 पिक्सल है. इसके साथ ही इसमें 1.3GHz डुअल-कोर प्रोससर और 512MB की रैम दी गई है. इतना ही नहीं इस स्मार्टफ़ोन में 4GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफ़ोन एक डुअल सिम (माइक्रो-सिम) डिवाइस है. यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसके ऊपर सैमसंग के कस्टम यूआई स्किन का इस्तेमाल किया गया है.

इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में LED फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. सैमसंग गैलेक्सी J1 ऐस में 1800mAh की बैटरी दी गई है. डिवाइस का डाइमेंशन 130.1×67.6×9.5mm है.

इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में कनेक्टिविटी फ़ीचर के तौर पर वाई-फाई, ब्लूटूथ, A-GPS, ग्लोनास, GPRS/ EDGE, 3G और माइक्रो-USB शामिल हैं. गैलेक्सी J1 ऐस में ऐक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिए गए हैं. गौरतलब हो कि, सैमसंग के इस स्मार्टफ़ोन यानी कि गैलेक्सी J1 ऐस के बारे में सबसे पहले जानकारी मुंबई के एक रिटेल स्टोर द्वारा दी गई थी.

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover.

Connect On :