सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम (2016) भारत में जल्द होगा पेश

Updated on 09-Aug-2016
HIGHLIGHTS

नए स्मार्टफ़ोन जिसका मॉडल नंबर SM-G532F है, को भारत की इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट वेबसाइट Zauba पर देखा गया है.

उम्मीद की जा सकती है कि सैमसंग जल्द ही बाज़ार में गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम स्मार्टफ़ोन का नया वर्जन पेश करे. दरअसल अब एक नए स्मार्टफ़ोन जिसका मॉडल नंबर SM-G532F है, को भारत की इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट वेबसाइट Zauba पर देखा गया है.

 इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

अगर ओरिजिनल गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम के बारे में बात करें तो, इसे सितम्बर 2014 में पेश किया गया था, इसका मॉडल नंबर SM-G531, और जिस फ़ोन को अब लिस्ट किया गया है उसका मॉडल नंबर SM-G532F है, और मॉडल नंबर को देख कर तो यही लगता है कि, जल्द ही सैमसंग अपने स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम का नया वर्जन बाज़ार में उतारे. इसके साथ ही Zauba लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि इस फ़ोन में 5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है.

आपको बता दें कि, गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम स्मार्टफ़ोन स्नेपड्रैगन 410 चिपसेट से लैस है और इसमें 5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 540×960 पिक्सल है. यह 1GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. इसमें एक 2600mAh की बैटरी भी मौजूद है. कैमरे के बारे में अगर बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है.

इसे भी देखें: Reach Allure Speed स्मार्टफ़ोन पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

इसे भी देखें: नेक्सस सैलफिश के स्पेक्स GFXBench पर आये सामने

Connect On :