नए स्मार्टफ़ोन जिसका मॉडल नंबर SM-G532F है, को भारत की इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट वेबसाइट Zauba पर देखा गया है.
उम्मीद की जा सकती है कि सैमसंग जल्द ही बाज़ार में गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम स्मार्टफ़ोन का नया वर्जन पेश करे. दरअसल अब एक नए स्मार्टफ़ोन जिसका मॉडल नंबर SM-G532F है, को भारत की इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट वेबसाइट Zauba पर देखा गया है.
अगर ओरिजिनल गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम के बारे में बात करें तो, इसे सितम्बर 2014 में पेश किया गया था, इसका मॉडल नंबर SM-G531, और जिस फ़ोन को अब लिस्ट किया गया है उसका मॉडल नंबर SM-G532F है, और मॉडल नंबर को देख कर तो यही लगता है कि, जल्द ही सैमसंग अपने स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम का नया वर्जन बाज़ार में उतारे. इसके साथ ही Zauba लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि इस फ़ोन में 5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है.
आपको बता दें कि, गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम स्मार्टफ़ोन स्नेपड्रैगन 410 चिपसेट से लैस है और इसमें 5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 540×960 पिक्सल है. यह 1GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. इसमें एक 2600mAh की बैटरी भी मौजूद है. कैमरे के बारे में अगर बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है.