सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम (2016) स्मार्टफ़ोन GFX बेंच पर लिस्ट
नए फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग मौजूद होगा. इस फ़ोन में 2GB की रैम भी मौजूद होगी.
सैमसंग जल्द ही बाज़ार में गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम (2016) स्मार्टफ़ोन को पेश करने के योजना पर काम कर रहा है. उम्मीद है कि यह फ़ोन बहुत ही जल्द बाज़ार में पेश हो. फिलहाल खबर यह है कि इस फ़ोन को बेंचमार्क वेबसाइट GFXBench पर लिस्ट किया गया है. इस लिस्टिंग में इस स्मार्टफ़ोन के कुछ स्पेक्स के बारे में भी जानकारी दी गई है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम (2016) में मीडियाटेक चिपसेट मौजूद हो सकता है. इस लिस्टिंग में ओक्टा-कोर MT6737T प्रोसेसर मौजूद हो सकता है. इस चिपसेट की क्लॉक स्पीड 1.4GHz हो सकती है. साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की डिस्प्ले मौजूद हो सकती है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 540×960 पिक्सल होने की उम्मीद है. नए फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग मौजूद होगा. इस फ़ोन में 2GB की रैम भी मौजूद होगी. इसमें एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद होगा. इसमें 8GB की स्टोरेज भी मौजूद होगी.
इसे भी देखें: OMG! महज़ Rs. 200 में रिलायंस जिओ देगा 75GB 4G डाटा, 4500 मिनट कॉल टाइम
इसे भी देखें: भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी J3 (6) स्मार्टफ़ोन, Rs. 8,990