सैमसंग गैलेक्सी फोल्डर 2 आधिकारिक तौर पर लॉन्च
इसमें 2GB की रैम भी मौजूद है. यह 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है.
अभी एक महीने पहले ही सैमसंग गैलेक्सी फोल्डर 2 को चीन की टेलीकॉम अथॉरिटी TENAA पर लिस्ट किया गया था. इस फ़ोन को अब चीन में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. इसे कंपनी की चीन स्थित वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. सैमसंग गैलेक्सी फोल्डर 2 में 3.8-इंच की WVGA डिस्प्ले मौजूद है. इसमें स्नेपड्रैगन 425 चिप और 1.4GHz क्वाड कोर CPU मौजूद है. इसमें 2GB की रैम भी मौजूद है. यह 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
यह फ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है. इसमें 1950mAh की बैटरी मौजूद है. कंपनी का दावा है कि यह 318 घंटो का स्टैंडब्य टाइम देती है. इसका साइज़ 122 x 60.2 x 15.4mm है और वजन 160 ग्राम है. इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ मौजूद है. यह फ़ोन 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ आता है. अभी तक इस फ़ोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.
इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती
इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस