Samsung Galaxy Feel 3GB रैम और एंड्राइड 7.0 नूगा के साथ हुआ लॉन्च

Updated on 26-May-2017
HIGHLIGHTS

यह ओपल पिंक, मून वाइट और इंडिगो ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा.

Samsung Galaxy Feel को कंपनी ने आज बाजार में पेश किया है. यह स्मार्टफ़ोन जून महीने के मध्य से जापान में सेल के लिए उपलब्ध होगा. यह ओपल पिंक, मून वाइट और इंडिगो ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा. 

Samsung Galaxy Feel के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 4.7-इंच की सुपर AMOLED HD डिस्प्ले दी गई है, यह फ़ोन कॉम्पैक्ट है. इसे पॉवर देने के लिए कंपनी ने इसमें 1.6GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. साथ ही यह 3GB की रैम से भी लैस है. इसमें स्टोरेज के लिए 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. 

Samsung Galaxy Feel में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो यह 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. यह एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 3000mAh की बैटरी भी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए फ़ोन में 4G VoLTE, फिंगरप्रिंट सेंसर, NFC, ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई जैसे फीचर्स दिया गए हैं. इसका साइज 38x67x8.3mm और वजन 149 ग्राम है. यह फ़ोन वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस है. 

वैसे अभी तक मिली जानकारी के अनुसार तो यही माना जा रहा है कि यह फ़ोन सिर्फ जापान के बाजार में ही मिलेगा , कंपनी इसे दूसरे बाज़ारों में उतारने के बारे में नहीं सोच रही है.

इमेज सोर्स 

Connect On :