17 मई को आ रहा 12GB RAM और 50MP OIS कैमरा वाला दमदार Samsung Phone, देखें कीमत

Updated on 10-May-2024
HIGHLIGHTS

पिछले कुछ समय से सैमसंग अपने अपकमिंग Samsung Galaxy F55 5G हैंडसेट के भारतीय लॉन्च को टीज़ कर रहा है।

अब, कंपनी ने आखिरकार Samsung Galaxy F55 5G की लॉन्च डेट और प्राइस रेंज का खुलासा कर दिया है।

आइए देखते हैं कि अपकमिंग Samsung Galaxy F55 5G से क्या उम्मीद की जा सकती है।

पिछले कुछ समय से सैमसंग अपने अपकमिंग Samsung Galaxy F55 5G हैंडसेट के भारतीय लॉन्च को टीज़ कर रहा है। अब, कंपनी ने आखिरकार Samsung Galaxy F55 5G की लॉन्च डेट और प्राइस रेंज का खुलासा कर दिया है। आइए देखते हैं कि अपकमिंग Samsung Galaxy F55 5G से क्या उम्मीद की जा सकती है।

Samsung Galaxy F55 5G: Confirmed details

सैमसंग ने X पर घोषणा की है कि Galaxy F55 5G स्मार्टफोन भारत में 17 मई को दोपहर 12 बजे लॉन्चिंग के लिए तैयार है। कंपनी ने यह भी टीज़ किया है कि अपकमिंग हैंडसेट 2x,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। इससे यह सुझाव मिलता है कि इसकी शुरुआती कीमत 30000 रुपए के अंदर होगी।

यह भी पढ़ें: Google Pixel 8a vs OnePlus 12R vs Nothing Phone 2: 50 हजार के बजट में कौन मार रहा बाज़ी, देखें तुलना

Samsung Galaxy F55 स्मार्टफोन एक वीगन लेदर फिनिश और सैडल स्टिच पैटर्न के साथ आने की पुष्टि हो गई है। कंपनी के मुताबिक, यह डिवाइस 2024 के सेगमेंट का “सबसे पतला” और “सबसे हल्का” वीगन लेदर स्मार्टफोन होगा।

इस हैंडसेट के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप और एक फ्लैश दिया जाएगा। साथ ही दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर्स और पॉवर बटन मौजूद होंगे। इसके अलावा Galaxy F55 दो कलर ऑप्शंस: Apricot Crush और Raisin Black में आने की भी पुष्टि हो गई है। 

Samsung Galaxy F55: Expected specs

सैमसंग का यह अपकमिंग हैंडसेट स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर से लैस होने की उम्मीद है। यह स्मार्टफोन संभावित तौर पर 6.7-इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा जिसमें FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा।

Samsung Galaxy F55 India launch

यह भी पढ़ें: Bhaiyya Ji Trailer OUT! अब निवेदन नहीं नरसंहार होगा, 100वीं फिल्म में भौकाल मचाएंगे मनोज बाजपेयी

फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP OIS + 8MP + 2MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। वहीं फोन के फ्रन्ट पर भी 50MP का सेल्फ़ी शूटर मिलने की संभावना है। Galaxy F-सीरीज का यह अपकमिंग स्मार्टफोन एक 5000mAh बैटरी के साथ आने की उम्मीद है जो 45W चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। 

Samsung Galaxy F55: Expected price

Galaxy F55 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपए रखे जाने की उम्मीद है, जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट को 29,999 रुपए में पेश किया जा सकता है। इसी बीच, 12GB + 256GB वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपए हो सकती है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :