Samsung Galaxy F54 5G को इस महीने के आखिर में किया जाएगा लॉन्च
टिप्स्टर Abhishek Yadav ने साझा किए Galaxy F54 5G के स्पेक्स
Samsung Galaxy F54 5G को भारत में 23,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है
Samsung एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है जो भारत में F-series के तहत आएगा। स्मार्टफोन को Samsung Galaxy F54 5G नाम दिया जाएगा जिसे BIS पर देखा गया है। हाल ही में डिवाइस का सपोर्ट पेज सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर देखा गया था। अब टिप्स्टर Abhishek Yadav ने Samsung Galaxy F54 5G के सभी स्पेक्स, डिजाइन और लॉन्च टाइमलाइन को ट्वीट के जरिए साझा किया है। ऐसा लगता है कि यह M54 5G का रीब्राण्डेड वर्जन होगा। देखें डीटेल:
Samsung Galaxy F54 5G को अप्रैल के आखिरी हफ्ते में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हैंडसेट में पंच-होल डिस्प्ले मिलेगी जो थिन बेज़ेल्स और चिन के साथ आएगी। फोन के बैक पर कैमरा को तीन सर्क्यूलर रिंग्स में रखा जाएगा जो कंपनी की फ्लैगशिप S23 सीरीज जैसा होगा।
टिप्स्टर ने दावा किया है कि Samsung Galaxy F54 5G को भारत में 23,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जाएगा।
Samsung Galaxy F54 5G में मिल रहे हैं ये स्पेक्स
Samsung Galaxy F54 5G में 6.7 इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz होगी और इसे कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 स्क्रीन प्रोटेक्शन दिया जाएगा। हैंडसेट एक्सिनोस 1380 SoC के साथ आएगा जिसे 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया जाएगा। स्मार्टफोन में LPDDR4x रैम और UFS2.2 स्टॉरिज मिल सकता है।
Samsung Galaxy F54 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेन्सर OIS के साथ आएगा और इसे 8MP और 2MP कैमरा के साथ पेयर किया जाएगा। सेल्फी के लिए फोन के फ्रन्ट पर 32MP का कैमरा मिलेगा। फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित होगा और इसे 25W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी।