Samsung Galaxy F41 पर धमाकेदार ऑफर, केवल Rs 503 की EMI में हो जाएगा फोन आपका, और भी हैं ऑफर…

Updated on 12-Aug-2021
HIGHLIGHTS

Rs 503 प्रतिमाह की EMI में मिल रहा है Galaxy F41

Galaxy F41 पर Flipkart दे रहा है बेहतरीन डिस्काउंट

एक्स्चेंज ऑफर में और भी सस्ते में हो जाएग Galaxy F41 आपका

स्मार्टफोन (smartphone) बाज़ार में हर रोज़ एक से बढ़ कर एक स्मार्टफोन (smartphone) की बात हो रही है। ये फोंस दमदार प्रॉसेसर (processor), बढ़िया कैमरा (camera) से लेकर एक शानदार डिस्प्ले और लंबी बैटरी लाइफ (battery life) भी ऑफर करते हैं। हालांकि सभी फीचर्स से लैस ये फोंस महंगे भी होते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि बजट फोंस (budget phones) सेगमेंट में कोई अच्छे विकल्प मौजूद नहीं हैं। कम दाम (price) में भी आप एक से एक अच्छा स्मार्टफोन (smartphone) खरीद सकते हैं। इसे भी पढ़ें: 200 रुपये ज्यादा खर्च करके इस दमदार प्लान का उठा सकते हैं लाभ, सबकुछ है अनलिमिटेड

आज हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy F41 (सैमसंग गैलक्सी F41) की जो 6GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है। फोन में बड़ी बैटरी (big battery) मिल रही है और इसके अलावा भी फोन कई दमदार स्पेक्स (specs) से लैस है। आज जिस ऑफर की हम बात कर रहे हैं, वह है इसे Flipkart (फ्लिपकार्ट) से बेहद कम दाम में EMI (ईएमआई) पर खरीदना। इसके अलावा फोन पर अच्छा डिस्काउंट (discount) और एक्स्चेंज ऑफर (exchange offer) भी मिल रहा है। इसे भी पढ़ें: Azadi Ka Amrit Mahotsav: क्या बात है अब आप भी रिकॉर्ड और अपलोड कर सकते हैं राष्ट्रगान, ये रहा ऑनलाइन तरीका

सैमसंग गैलक्सी एफ़41 पर ऑफर (Samsung Galaxy F41 offer)

Samsung Galaxy F41 (सैमसंग गैलक्सी एफ़41) का दाम (price) Rs 14,499 है और अगर आप इसे फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (flipkart axis bank credit card) से खरीदते हैं तो 5% अनलिमिटेड कैशबैक भी पा सकते हैं। इसके अलावा आप फोन को Rs 503 प्रति माह की EMI पर भी खरीद सकते हैं। साथ ही एक्स्चेंज ऑफर के तहत Galaxy F41 (गैलक्सी एफ़41) खरीदने पर Rs 13,950 तक की बचत कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस

Samsung Galaxy F41 Specs (सैमसंग गैलक्सी एफ़41 स्पेक्स)

Galaxy F41 में 6.4 इंच की फुल HD प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोन एक्सिनोस 9611 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और इसे 6GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पॉवर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है और डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है। फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जबकि दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का सेन्सर है। फोन के फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। इसे भी पढ़ें: Google पर 5000% ज़्यादा सर्च किया गया इसे, जानें क्या है जिसे जानना चाहती है पूरी दुनिया

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :