सैमसंग ने भारत में अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन Samsung Galaxy F34 की कीमत में कटौती कर दी है। यह हैंडसेट दो वेरिएन्ट्स में आता है और दोनों को ही 3000 रुपए का प्राइस कट मिला है। यह फोन FHD+ डिस्प्ले और एक Exynos चिपसेट से लैस है। सॉफ्टवेयर के मामले में यह एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। आइए देखते हैं प्राइस कट के बाद इसकी नई कीमत क्या है।
सैमसंग ने इस फोन को अगस्त 2023 में पेश किया था जिसके 6GB + 128GB वेरिएन्ट की कीमत 18,999 रुपए है और 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 20,999 रुपए है। हालांकि, 3000 रुपए की कटौती होने के बाद अब ग्राहक इसके 6GB वर्जन को 15,999 रुपए में और 8GB वेरिएन्ट को 17,999 रुपए में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: धाकड़ है जियो का ये प्लान Airtel और Vi ने बेनेफिट देखकर पकड़ लिया सिर
यह स्मार्टफोन इलेक्ट्रिक ब्लैक, मिस्टिक ग्रीन और ऑर्किड वाइलेट कलर ऑप्शन्स में आता है। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और सैमसंग ई-स्टोर से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। साथ ही यह देश में अधिकृत रिटेल स्टोर्स पर ऑफलाइन भी उपलब्ध है।
Galaxy F34 5G स्मार्टफोन एक 6.46-इंच सुपर एमोलेड FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है जो 1080×2340 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन देती है। साथ ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करती है और इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से सुरक्षित किया गया है।
परफॉर्मेंस के लिए फोन में Exynos 1280 चिपसेट लगा हुआ है। यह एंड्रॉइड 13-आधारित सैमसंग के One UI पर काम करता है। कम्पनी इस 5G फोन में 4 साल के OS अपडेट्स और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा करती है।
यह भी पढ़ें: 10000 रुपए के अंदर लॉन्च हुआ 8GB RAM वाला स्टाइलिश फोन, कम कीमत में दमदार फीचर्स
हैंडसेट के ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP मेन सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है। साथ ही सेल्फी के लिए आगे की तरफ 13MP शूटर मिलता है। इसके अलावा डिवाइस को पॉवर देने वाली एक 6000mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।