सैमसंग फैंस (Samsung) के लिए एक अच्छी खबर आ गई है। सैमसंग के बजट फोन (Samsung budget phone) Galaxy F22 (गैलक्सी एफ़22) पर बढ़िया ऑफर मिल रहा है। सैमसंग.कॉम पर मिली जानकारी के मुताबी, दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक फोन के 4GB रैम वेरिएंट को Rs 12,999 और 6GB रैम वेरिएंट को Rs 14,999 में खरीद सकते हैं। फोन को ICICI कार्ड के ज़रिए खरीदने पर Rs 1000 का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। Samsung shop ऐप के ज़रिए ग्राहकों को Rs 2000 का डिस्काउंट दिया जाएगा। डिवाइस को Flipkart से भी खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें: अपने चुने हुए टाइम पर भेज सकते हैं Email, बस करना होगा ये आसान काम
इस मोबाइल फोन को यानी Samsung Galaxy F22 को एंड्राइड 11 पर लॉन्च किया गया है, इसके अलावा फोन में आपको एक 6.4-इंच की HD+ sAMOLED infinity U डिस्प्ले मिल रही है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा फोन में आपको जैसे कि हम आपको ऊपर भी बता चुके हैं कि मीडियाटेक Helio G80 प्रोसेसर मिल रहा है, फोन में आपको 6GB तक की रैम भी मिल रहा है। स्टोरेज की बात करें तो आप इसकी 128GB तक की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। यह भी पढ़ें: Airtel ने खेला नया दांव, जियो पर भारी पड़ेगा विदेश यात्रा करने वालों के लिए एयरटेल का यह कदम
कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि Samsung Galaxy F22 मोबाइल फोन में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है। इसमें आपको एक 48MP का मेन कैमरा तो मिल ही रहा है। इसके अलावा फोन में आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल रहा है, फोन में आपको एक 2MP का मैक्रो लेंस मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी मिल रहा है। फोन के फ्रंट पर आपको वाटरड्राप नौच में एक 13MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। यह भी पढ़ें: Aadhaar को PAN से लिंक करने की तारीख एक बार फिर बढ़ी, 31 मार्च से पहले इन तरीकों से करें लिंक
Samsung Galaxy F22 मोबाइल फोन में आपको एक 6000mAh क्षमता की बैटरी 25W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिल रही है, हालाँकि सैमसंग की ओर से आपको एक 15W का चार्जर ही दिया जा रहा है। फोन में आपको एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है। यह भी पढ़ें: अगर चाहिए धाकड़ कैमरा वाले फोन कम कीमत में तो देखें ये पूरी लिस्ट