उद्योग के सूत्रों ने सोमवार को कहा कि सैमसंग अगले हफ्ते भारत में एक किफायती गैलेक्सी एफ14 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसकी कीमत 15,000 रुपये से कम होने की संभावना है।
सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि गैलेक्सी एफ14 5जी में 6000 एमएएच की बैटरी और शक्तिशाली 5 एनएम एक्सिनोस चिपसेट सहित कई सेगमेंट-फस्र्ट फीचर्स के साथ आने की उम्मीद है, जो इसे किफायती सेगमेंट में कंपनी के लिए गेम-चेंजर बनाता है।
इसे भी देखें: Poco X4 Pro और Realme 9i से लेकर Galaxy M13 तक बड़े-बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदें 15 हजार से भी कम में
सैमसंग का नया 5एनएम चिपसेट (एक्सीनोस 1330) एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जिसे मल्टी-टास्कर्स के लिए डिजाइन किया गया है और यह तेज गति और लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करता है।
ऑक्टा-कोर सीपीयू में प्रदर्शन गहन कार्यों के लिए एक आर्म कोरटेक्स-ए78 डुअल-कोर और पावर एफिसिएंशी के साथ हमेशा चालू कार्यों के लिए कॉर्टेक्स-ए55 हेक्सा-कोर शामिल हैं।
इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक
गैलेक्सी एफ14 5जी इस साल भारत में सैमसंग का दूसरा एफ सीरीज स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने इससे पहले गैलेक्सी एफ04 को जनवरी में लॉन्च किया था।
डिवाइस की बिक्री इस महीने के अंत में पूरे देश में शुरू होने की संभावना है। गैलेक्सी एफ की बिक्री फ्लिपकार्ट, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर होती है।
इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला
सैमसंग ने देश में अपने 5जी नेतृत्व को मजबूत करने के लिए इस साल भारत में कई 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किए। कंपनी इस हफ्ते देश में दो नए ए सीरीज स्मार्टफोन- गैलेक्सी ए34 5जी और गैलेक्सी ए54 5जी लॉन्च करेगी।
इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च