Samsung ने Galaxy F14 5G फोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह किफायती 5G फोन कई बढ़िया फीचर्स से लैस है। डिवाइस में हाई-रेज़ोल्यूशन डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, बड़ी बैटरी, ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। स्मार्टफोन की सेल आज भारत में शुरू हो जाएगी।
इसे भी देखें: Tecno Spark 10 को खास बनाने वाले 5 अहम पॉइंट्स, 12,999 रुपये में आया है नया फोन
Galaxy F14 5G दो वेरिएंट में आता है। पहला मॉडल 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज से लैस है और इसकी कीमत 14,490 रुपये है। इसके अलावा, फोन का 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज वेरिएंट 15,990 रुपये में उपलब्ध है। फोन OMG ब्लैक, गोट ग्रीन और बे पर्पल रंगों में आता है। Galaxy F14 5G को फ्लिपकार्ट और सैमसंग ई-स्टोर पर दोपहर 12 बजे सेल किया जाएगा।
Bank of Baroda क्रेडिट कार्ड ईएमआई से पेमेंट करने पर 10% (1,000 रुपये) की छूट पा सकते हैं। इसी तरह यह ऑफर IDFC FIRST बैंक और IndusInd Bank क्रेडिट कार्ड से भी ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10% डिस्काउंट मिल रहा है।
इसे भी देखें: Samsung Galaxy A34 5G पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, ये प्लेटफॉर्म लाया है धांसू एक्सचेंज डील
1. Samsung Galaxy F14 5G प्लास्टिक बॉडी का बना है। इसकी मोटाई 9.4mm और वजन 205 ग्राम है। हैंडसेट तीन रंगों में आया है जिनमें काला, हरा और बैंगनी रंग शामिल है।
2. Galaxy F14 5G में 6.6-इंच 1080p डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट के साथ आती है और वॉटर ड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ आती है। यह स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है।
3. फोन के अंदर, आपको सैमसंग का एक्सिनोस 1330 प्रोसेसर मिलता है। स्मार्टफोन में एक्स्पेंडेबल स्टोरेज दिया गया है। हैंडसेट एंड्रॉइड 13 पर आधारित वन यूआई 5.0 सॉफ्टवेयर पर चलता है जिसके साथ 2 मेजर ओएस और 4 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया गया है।
4. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 6,000mAh की बैटरी लगाई गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और साथ ही 2 दिन की बैटरी लाइफ का दावा किया गया है। F14 5G भारत में 13 5जी बैंड्स को सपोर्ट करता है।
5. फोटोग्राफी के लिए, F14 5G में पीछे की तरफ 50MP मेन और 2MP डेप्थ सेन्सर के साथ एक ड्यूअल कैमरा सेटअप है। इसके अलावा, सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के 13MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है।
इसे भी देखें: Motorola ने भारत में पेश किया G सीरीज का आखिरी मॉडल, ये 5 फीचर्स बनाते हैं इसे सबसे खास