लॉन्च से पहले जान लें Galaxy F14 5G की कीमत, बजट मिड-रेंज फोंस को देगा टक्कर

लॉन्च से पहले जान लें Galaxy F14 5G की कीमत, बजट मिड-रेंज फोंस को देगा टक्कर
HIGHLIGHTS

Flipkart पर Galaxy F14 5G के लिए माइक्रो-साइट बनाई गई है

चलिए जानते हैं Samsung Galaxy F14 5G के स्पेसिफिकेशंस के बारे में:

Samsung Galaxy F14 की कीमत 14,000 या 15,000 रुपये होगी

Samsung अपनी नई F-सीरीज के तहत Galaxy F14 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। अपकमिंग F-series स्मार्टफोन को 24 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले, Samsung ने आगामी Galaxy F14 5G के मुख्य-स्पेक्स का खुलासा किया है। Flipkart पर Galaxy F14 5G के लिए माइक्रो-साइट बनाई गई है। अब टिप्स्टर Yogesh Brar ने Samsung Galaxy F14 5G की कीमत का खुलासा किया है। 

इसे भी देखें: 20000 के अंदर आने वाले बेस्ट 5G फोन्स: Samsung, OnePlus हैं लिस्ट में शामिल, आप किस ब्रांड को चुनेंगे?

कीमत के अलावा, आगामी F-series स्मार्टफोन की मुख्य-स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा हो चुका है। Yogesh ने दावा किया है कि Samsung Galaxy F14 5G 6GB + 128GB वेरिएंट की बॉक्स पर कीमत 17,999 रुपये होगी और इसे 14,000 या 15,000 रुपये में सेल किया जाएगा। चलिए जानते हैं Samsung Galaxy F14 5G के स्पेसिफिकेशंस के बारे में:

Samsung Galaxy F14 5G स्पेसिफिकेशंस 

Samsung ने आगामी Galaxy F14 5G की भी पुष्टि की है जिससे पता चलता है कि फोन में 6.6 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जो फुल HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले पैनल पर वॉटरड्रॉप नौच मिलेगा और यह कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आएगा। साथ ही यह भी पता चला है कि डिवाइस में LCD डिस्प्ले मिलेगी जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। 

galaxy f14

इसे भी देखें: 21 मार्च को लॉन्च होंगे OPPO Pad 2 और OPPO Enco Free3, पहले ही ब्रांड ने टीज़ किया डिज़ाइन

कंपनी ने खुलासा किया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Exynos 1330 प्रोसेसर के साथ आएगा और इसे 12GB (रैम प्लस के साथ) सपोर्ट दिया जाएगा। Galaxy F14 5G में 13 5G बैंड्स होंगे। योगेश का दावा है कि फोन 4GB और 6GB रैम ऑफर करेगा और डिवाइस में 128GB स्टॉरिज मिलेगा। फोन में 6,000mAh की बैटरी मिलेगी। फोन को चार्ज करने के लिए 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। सैमसंग ने दावा किया है कि यह 2 दिनों तक चलेगा।

इसे भी देखें: 200MP कैमरा वाले इन फोन्स ने मचा रखा है हंगामा, DSLR कैमरा भी कर दिए फेल

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo