बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy F12 (सैमसंग गैलक्सी F12) पर आज दमदार डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट (discount) के बाद फोन को Flipkart (फ्लिपकार्ट) से आप बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं। सैमसंग के Galaxy F12 फोन को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था।
Samsung Galaxy F12 (सैमसंग गैलक्सी F12) को आज Flipkart (फ्लिपकार्ट) पर से पर Rs 1000 का इंस्टेंट डिस्काउंट (instant discount) के साथ लाया जा रहा है। ये डिस्काउंट ICICI बैंक के डेबिट कार्ड से ख़रीदारी पर पेश किया जा रहा है। इससे इसकी कीमत Rs 10,000 के अंदर हो जाती है। सैमसंग के गैलक्सी F12 (Galaxy F12) को दो स्टोरेज वेरिएंट में सेल किया जाता है। फोन के बेस वेरिएंट में 64GB स्टोरेज और टॉप वेरिएंट में 128GB स्टोरेज मिलता है। इसे भी पढ़ें: अगले महीने से इन फोंस पर नहीं चलेंगे Google, YouTube और जीमेल, जानें कारण और चेंज करें फोन
सैमसंग गैलक्सी F12 (Samsung Galaxy F12) के 64GB स्टोरेज मॉडल को ऑफर के तहत Rs 9,999 में सेल किया जा रहा है जबकि फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को बैंक डिस्काउंट (bank discount) के बाद Rs 10,999 में खरीद सकते हैं। दोनों मॉडल को ICICI बैंक के डेबिट कार्ड के साथ खरीदने पर Rs 1000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसे भी पढ़ें: Amazon Great Freedom Festival: 5 अगस्त से इन प्रोडक्टस पर मिलेगा इतना भारी डिस्काउंट
Samsung Galaxy F12 (सैमसंग गैलक्सी F12) में 6.5 इंच की HD+ Infinity-V डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन 2.0Ghz ओक्टा-कोर एक्सिनोस 850 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और इसे 4GB रैम व 64GB/128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W USB एडाप्टिव फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसे भी पढ़ें: अब कैश रखने का झंझट ख़त्म, PM Modi लॉन्च किया e-Rupi डिजिटल पेमेंट, कैसे करता है काम?
Samsung Galaxy F12 (सैमसंग गैलक्सी F12) क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेन्सर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेन्सर दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को डायमंड ब्लू, डायमंड ब्लैक और डायमंड व्हाइट कलर में सेल किया जाएगा।