स्टाइलिश डिजाइन और जबरदस्त कैमरा वाले सबसे सस्ते Samsung फोन की हुई भारत में एंट्री, देखें टॉप 5 फीचर्स

Updated on 18-Sep-2024
HIGHLIGHTS

Samsung ने अपने नए Galaxy F05 स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है।

Galaxy F05 एक स्टाइलिश लेदर पैटर्न डिजाइन के साथ आता है जो प्रीमियम खूबसूरती को दिखाता है।

फोन को पॉवर देने के लिए इसमें एक 5000mAh बैटरी दी गई है।

भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Samsung ने अपने नए Galaxy F05 स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। लोकप्रिय F-सीरीज का यह लेटेस्ट एडीशन स्टाइलिश लेदर पैटर्न डिजाइन के साथ शानदार 50MP ड्यूल कैमरा सेटअप ऑफर करता है, जो तकनीकी के शौकीनों और जेन Z उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करता है।

राहुल पाहवा, निर्देशक, MX बिज़नेस, सैमसंग इंडिया ने कहा, “Galaxy F05 उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो लेदर पैटर्न फिनिश और बढ़िया 50MP ड्यूल कैमरा के साथ एक स्टाइलिश स्मार्टफोन तलाश रहे हैं। अर्थपूर्ण नवाचार की ओर प्रेरित, इस डिवाइस में 25W फास्ट चार्जिंग के साथ एक बड़ी 5000mAh बैटरी है, एक प्रभावशाली 6.7-इंच HD+ डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलिओ G85 प्रोसेसर और बहुत कुछ है। हाथ में डिवाइस लेकर यूजर्स किफायती कीमत पर कई प्रमुख खासियतों के साथ सैमसंग के इनोवेशन की पॉवर को एक्सप्लोर करने के लिए तैयार हैं, जो हमें ग्राहक संतुष्टि के शिखर के एक कदम करीब ले जाएगा।”

जबरदस्त कैमरा और डिजाइन

Galaxy F05 एक स्टाइलिश लेदर पैटर्न डिजाइन के साथ आता है जो प्रीमियम खूबसूरती को दिखाता है। Galaxy F05 अपने 50MP ड्यूल कैमरा के साथ फोटोग्राफी अनुभव को बेहतर बनाता है। यह कैमरा कम रोशनी में भी f/1.8 अपर्चर के साथ वाइब्रेन्ट और डिटेल्ड फ़ोटोज़ कैप्चर करता है, जबकि 2MP का डेप्थ-सेंसिंग कैमरा बढ़ी हुई स्पष्टता के साथ तस्वीरें प्रदान करता है। Galaxy F05 में एक 8MP का फ्रन्ट कैमरा भी है जो हाई-क्वालिटी सेल्फ़ी लेने में मदद करता है।

तेज परफॉर्मेंस

नया सैमसंग स्मार्टफोन परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हीलिओ G85 प्रोसेसर से लैस है जो बेहतर परफॉर्मेंस, फास्ट मल्टीटास्किंग और बिना रुकावट के ऐप नेविगेशन ऑफर करता है। Galaxy F05 8GB तक रैम और रैम प्लस फीचर के साथ भी आता है। यह यूनिक रैम प्लस यूजर्स को अपनी जरूरतों के अनुसार वर्चुअल रैम जोड़ने की अनुमति देता है। यूजर्स को स्टोरेज स्पेस के बारे में चिंता करने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि Galaxy F05 1TB तक स्टोरेज को बढ़ाने की क्षमता भी देता है।

चमकदार डिस्प्ले

Galaxy F05 इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए एक 6.7-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। यह बड़ी स्क्रीन तकनीकी के दिवाने जेन Z यूजर्स को अपने सोशल मीडिया फ़ीड्स को आसानी से ग्लाइड करने में मदद करती है। बिंज वॉचर्स बिना किसी समस्या के अपने पसंदीदा कॉन्टेन्ट का जमकर आनंद ले सकते हैं।

लंबी चलने वाली बैटरी

फोन को पॉवर देने के लिए इसमें एक 5000mAh बैटरी दी गई है, जिसके कारण यूजर्स लंबे समय तक ब्राउज़िंग, गेमिंग और बिंज वॉचिंग कर सकते हैं। Galaxy F05 यूजर्स को बिना किसी बाधा के जुड़े रहने, मनोरंजक रहने और प्रोडक्टिव रहने में मदद करता है। यह स्मार्टफोन 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जो कम समय में फोन को ज्यादा पॉवर देता है।

OS अपडेट्स

यह नया लॉन्च हुआ सैमसंग डिवाइस एंड्रॉइड 14 पर काम करता है। कम्पनी इस फोन के साथ दो पीढ़ियों के OS अपग्रेड्स और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा करती है, जो इसे एक भविष्य के लिए तैयार फोन बनाता है। बिना रुकावट के फोन को अनलॉक करने और प्राइवेसी के लिए यह हैंडसेट फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy F05 की कीमत और उपलब्धता

Galaxy F05 एक 4GB+64GB वेरिएंट में आता है, जिसकी कीमत 7,999 रुपए रखी गई है। यह डिवाइस एक रिफ्रेशिंग ट्वाइलाइट ब्लू कलर में आता है। यह स्मार्टफोन 20 सितंबर से रोमांचक लॉन्च ऑफर्स के साथ सेल में जाएगा। Galaxy F05 फ्लिपकार्ट, सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :