अभी दो-तीन दिनों पहले ही हमने आपको बताया था कि सैमसंग अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Galaxy C9 Pro को इंडिया समेत बांग्लादेश, कंबोडिया, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड, मलेशिया तथा वियतनाम में लॉन्च करने वाली है, हालांकि उस समय लॉन्च की तारीख का पता नहीं चल पाया था.
इसे भी देखें: आखिरकार एचटीसी ने लॉन्च किया HTC U Play तथा ड्यूल-डिस्प्ले वाला HTC U Ultra
आज एक विश्वसनीय रिपोर्टर – सैममोबाइल ने बताया है कि यह स्मार्टफोन 18 जनवरी को इंडिया में लॉन्च होगा. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इंडिया के बाद यह स्मार्टफोन बांग्लादेश, कंबोडिया, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड, मलेशिया तथा वियतनाम में लॉन्च होगा.
इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…
अगर स्पेक्स पर नज़र डालें तो सैमसंग गैलेक्सी C9 प्रो स्मार्टफ़ोन में 6-इंच की फुल HD डिस्प्ले भी दी गई है. यह फ़ोन 6GB की रैम तथा स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर से लैस है. अगर इस स्मार्टफ़ोन के कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा मौजूद है. यह 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इस फ़ोन में 4000mAh की बैटरी भी मौजूद है.
इसे भी देखें: आईडिया ने पेश किया नया ऑफर, दे रहा है ज्यादा डाटा और अनलिमिटेड वोइस कॉल्स
Galaxy C9 Pro के कनेक्टिविटी सुविधाओं की बात करें तो इसमें 4G LTE, NFC, वाई-फाई तथा ब्लूटूथ शामिल है. ड्यूल-सिम फीचर से लैस इस स्मार्टफोन का वजन 189 ग्राम है. फोन के लम्बाई-चौड़ाई-मोटाई की बात करें तो इसका डायमेंशन 162.9 x 80.7 x 6.9 मिलीमीटर है. दुर्भाग्य से अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि इंडिया में इसकी कीमत कितनी होगी.
इसे भी देखें: 24MP कैमरा तथा स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस Nokia 8 होने वाला है लॉन्च