अब GFXBench पर नज़र आया सैमसंग गैलेक्सी C7 स्मार्टफ़ोन
इस फ़ोन में SD625 प्रोसेसर, फुल HD डिस्प्ले, 4GB रैम, 32GB इंटरनल स्टोरेज होने की बात कही गई है. साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद हो सकता है.
पिछले काफी समय से ऐसी ख़बरें हैं कि सैमसंग इनदिनों अपनी एक नई ‘C’ सीरीज पर काम कर रहा है. अभी हाल ही में गैलेक्सी C5 के बारे में कुछ लीक्स भी सामने आए थे, सैमसंग गैलेक्सी C7 स्मार्टफ़ोन को AnTuTu पर देखा गया था, अब इस फ़ोन को GFXBench पर भी देखा गया है, इस लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी.
GFXBench लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में SD625 प्रोसेसर, फुल HD डिस्प्ले, 4GB रैम, 32GB इंटरनल स्टोरेज होने की बात कही गई है. साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद हो सकता है. यह एंड्राइड 6.0.1 पर काम करेगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video
पहले सामने आये लीक्स के अनुसार, गैलेक्सी C सीरीज के फोंस में मैटेलिक बॉडी मौजूद हो सकती है और उम्मीद है कि इसे अगले महीने तक पेश किया जा सकता है.
इस स्मार्टफ़ोन को भारतीय आयात निर्यात साइट Zauba पर भी SM-C7000 मॉडल नंबर से लिस्ट किया गया है, यहाँ इस फ़ोन में 5.7-इंच की डिस्प्ले होने की बात कही गई है.
इसे भी देखें: स्वाइप एलीट नोट स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 7,999
इसे भी देखें: बेंचमार्क लिस्टिंग से हुआ खुलासा वनप्लस 3 में मौजूद होगी 6GB की रैम