सैमसंग अपने गैलेक्सी C7 प्रो स्मार्टफ़ोन को अगले महीने पेश करने की योजना में है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन हाल ही में गीकबेंच और एनटूटू पर देखा जा चुका है. इसके साथ ही इसे GFXबेंच पर भी देखा गया है. इसके अलावा आपको बता दें कि हाल ही में गैलेक्सी C9 प्रो को सैमसंग द्वारा 6GB की रैम के साथ चीन में पेश किया गया है. और ये नया स्मार्टफ़ोन सेल्फी को प्यार करने वाले लोगों को देखते हुए पेश किया जाएगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
सैमसंग गैलेक्सी C7 प्रो स्मार्टफ़ोन को मॉडल नंबर SM-C7010 के नाम से यहाँ देखा गया इसमें 5.7-इंच की डिस्प्ले दी गई है. GFXबेंच की लिस्टिंग के अनुसार फ़ोन की डिस्प्ले एक FHD होने वाली है साथ ही आपको बता दें कि सैमसंग इस स्मार्टफ़ोन LCD पैनल के स्थान पर एक AMOLED पैनल इस्तेमाल करने वाली है. इसके अलावा इसमें स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर भी होने के आसार हैं.
साथ ही आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी C7 प्रो में 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज भी होने वाली है. फ़ोन में 16MP का रियर और फ्रंट कैमरा होने वाला है.
इससे पहले सैमसंग ने चीन के बाज़ार में अपना गैलेक्सी C9 प्रो स्मार्टफ़ोन पेश किया था. अगर स्पेक्स पर नज़र डालें तो सैमसंग गैलेक्सी C9 प्रो स्मार्टफ़ोन में 6-इंच की फुल HD डिस्प्ले भी दी गई है. यह फ़ोन 6GB की रैम के साथ आएगा. साथ ही इसमें स्नेपड्रैगन 653 प्रोसेसर भी मौजूद होगा. अगर इस स्मार्टफ़ोन के कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा मौजूद हो सकता है. यह 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इस फ़ोन में 4000mAh कि बैटरी भी मौजूद होगी.
साथ ही यह USB टाइप-C पोर्ट से लैस होगा. इस फ़ोन की कीमत CNY 3199 रखी गई है, जो लगभग Rs. 31,600 होती है. वेइबो पर एक यूजर ने भी इस फ़ोन से संबंधित एक तस्वीर शेयर की है, साथ ही उसने यहाँ इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के बारे ने भी बताया है. वैसे बता दें कि, T-Mall और वेइबो पोस्ट दोनों भी दी गई जानकारी एक दूसरे से मेल खाती है. अगर यह लीक्स सही हैं, तो यह सैमसंग का पहला फ़ोन होगा जो 6GB रैम से लैस होगा. इस बारे में भी कई रिपोर्ट आ चुकी हैं कि, सैमसंग 6GB रैम से लैस एक गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन चीन में पेश करेगी.
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध