सैमसंग अपना C7 प्रो स्मार्टफोन जल्द ही यूनाइटेड स्टेट्स में लॉन्च करने की तैयारी में है. अब इस स्मार्टफोन को फेडरल कम्यूनिकेशन्स कमीशन (FCC) सर्टिफिकेट मिल गया है. सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन गैलेक्सी c7 प्रो (c7 pro) को इसी साल जनवरी में चीन में पेश किया था. पिछले महीने इस स्मार्टफोन को हांगकॉन्ग में लॉन्च किया गया था. इसके बाद माना जा रहा है कि इस फोन को अब भारत में लॉन्च किया जाएगा.
इस डिवाइस को हाल ही में वाई-फाई अलायंस की ओर से सर्टिफिकेट मिला है. हालांकि सैमसंग की ओर से भारत में इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. सैमसंग इंडिया की आधिकारिक बेबसाइट पर यह फोन लिस्टेड है.
इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…
गैलेक्सी c7 pro आर्कटिक ब्लू, पिंक और गोल्ड कलर में उपलब्ध है. हांगकांग में इस डिवाइस की कीमत $435 यानि लगभग 28,000 रुपए है. वहीं चीन में इस फोन की कीमत 27,000 रुपए है.
सैमसंग गैलेक्सी C7 प्रो में 5.7 इंच डिस्प्ले है जिसका रिजल्यूशन (1920 X 1080p) है. इस डिवाइस में 2.2 GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ Adreno 506 GPU मौजूद है. इस डिवाइस में 4GB रैम है जिसके साथ 32/64GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प है जिसे 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है.
इस डिवाइस में 3,300mAh बैटरी है जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करती है. इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है जो इस डिवाइस के होम बटन से इंटिग्रेट है. इस डिवाइस में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर मौजूद है और यह सैमसंग पे भी सपोर्ट करता है.
इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है और फ्रंट कैमरा भी 16 मेगापिक्सल है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, WiFi, ब्लूटूथ 4.2, GPS, NFC और टाइप c यूएसबी पोर्ट मौजूद है.
इसे भी देखें: Coolpad Cool 1 की कीमत में हुई कटौती
इसे भी देखें: Jio का ये प्लान पड़ेगा Airtel, Idea और Vodafone पर भारी, मिल रहा है 750GB 4G डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स