Samsung Galaxy C7 (2017) Geekbench पर आया नज़र

Samsung Galaxy C7 (2017) Geekbench पर आया नज़र
HIGHLIGHTS

Galaxy C7 (2017) कम्पनी का पहला स्मार्टफोन होगा जो डुअल कैमरा सेटअप से लैस होगा.

Samsung अपने C सीरीज़ के नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. कुछ रुमर्स के अनुसार, Galaxy C7 (2017) स्मार्टफोन Geekbench बेंचमार्किंग वेबसाइट पर देखा गया है. इस लिस्ट से फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी पता चलता है.   Flipkart आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है बेहतरीन छूट

Samsung SM-C710F स्मार्टफोन को सिंगल कोर टेस्ट में 883 पॉइंट्स मिले हैं और मल्टी-कोर टेस्ट में 3,959 पॉइंट्स मिले हैं. Geekbench लिस्ट के अनुसार, Galaxy C7 मीडियाटेक हेलिओ P20 MT6757 ओक्टा-कोर SoC और 4GB रैम से लैस हो सकता है और उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर चलेगा.

Samsung Galaxy C7 पिछले साल 2016 में लॉन्च हुए स्मार्टफोन की जगह लेगा. इससे पहले यह स्मार्टफोन TENAA, ब्लूटूथ SIG और Wi-Fi अलायन्स की वेबसाइट पर देखा जा चुका है. हाल ही में, इस स्मार्टफोन का सपोर्ट पेज Samsung की वेबसाइट पर लाइव देखा गया था. पिछले कुछ रुमर्स के अनुसार, यह फोन डुअल-कैमरा सेटअप के साथ आएगा, अगर ऐसा हुआ तो यह Samsung का पहला डुअल-कैमरा सेटअप स्मार्टफोन होगा. 

अगर पिछली रिपोर्ट्स को माना जाए, तो Galaxy C7 क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630 SoC या स्नैपड्रैगन 660 SoC से लैस होगा. हालाँकि, नई लिस्ट हेलिओ चिपसेट को इंडीकेट करती है. यह Samsung का पहला स्मार्टफोन होगा जो डुअल कैमरा सेटअप ऑफर करेगा या क्वॉलकॉम चिपसेट पर चलेगा. यह जानने के लिए हमें कंपनी की घोषणा का इंतज़ार करना पड़ेगा. 

पिछले रुमर्स के अनुसार, यह फोन 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले के साथ आएगा और दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा. इसका पहला वेरिएंट 3GB रैम और 32GB स्टोरेज में आएगा और दूसरा वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा. डुअल कैमरे के बारे में अभी क्लैरिटी नहीं है, यह 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल सेंसर के कॉम्बिनेशन के साथ आ सकता है. इसके फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद होगा. इस स्मार्टफोन में 2,850mAh की बैटरी मौजूद होगी. 

Flipkart आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है बेहतरीन छूट

सोर्सइमेज सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo