Samsung Galaxy C7 (2017) को मिला ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन

Updated on 23-Jun-2017
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy C7 को पिछले साल लॉन्च किया गया था.

 सैमसंग ने पिछले साल जून में Samsung Galaxy C7 को लॉन्च  किया था, अब कंपनी इसके नए वेरियंट को जल्द ही लॉन्च कर सकती है. फ़िलहाल कंपनी Samsung Galaxy C7 (2017) पर काम कर रही है. दरअसल सैमसंग का एक नया फ़ोन जिसका मॉडल नंबर SM-C7100 है, अब ये ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन साइट पर नज़र आया है. उम्मीद है कि यह स्मार्टफ़ोन अब बहुत जल्द बाजार में पेश हो सकता है.

Flipkart पर Rs 300 से कम कीमत में मिल रही ये शानदार डील्स

हालाँकि इस लिस्टिंग से इस फ़ोन के अन्य स्पेक्स के बारे में कुछ भी नहीं पता चला है. इस लिस्टिंग से सिर्फ इतना पता चला है कि इसे ब्लूटूथ 4.2 मिला है. 

वैसे याद दिला दें कि, Samsung Galaxy C7 में 5.7-इंच की फुल HD (1920 x 1080पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद है. यह 2 GHz ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है. इसमें एड्रेनो 506 GPU भी दिया गया है. यह 3,300 mAh बैटरी से लैस है. इसमें 4GB की रैम और 128GB की एक्सपेंडेबल स्टोरेज मौजूद है. यह एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. 

इसमें 16MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ मौजूद है. साथ ही यह 8MP के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है.यह डुअल सिम फ़ोन है और इसमें 4G LTE का सपोर्ट भी मौजूद है. 

सोर्स 

Connect On :