यह स्मार्टफोन पिंक गोल्ड, आर्कटिक ब्लू और गोल्ड कलर में उपलब्ध है.
सैमसंग ने अपना गैलेक्सी c5 प्रो (Samsung Galaxy C5 Pro) स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन पिंक गोल्ड, आर्कटिक ब्लू और गोल्ड कलर में उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन में मेटल यूनीबॉडी डिजाइन होगी. इसके डिवाइस के फ्रंट में होम बटन मौजूद है. इस डिवाइस के टॉप पर फ्रंट फेसिंग कैमरा है. फोन के पिछले हिस्से में रियर कैमरा है जो डुअल LED फ्लैश से लैस है. यह फोन एक मिड रेंज्ड फोन है.इसकी कीमत 24,154 रुपए होने की उम्मीद है.
सैमसंग ने अपना गैलेक्सी c5 प्रो (Samsung Galaxy C5 Pro) में 5.2 इंच डिस्प्ले मौजूद है जो फुल HD सुपर AMOLED है जिसका रिजल्यूशन 1080p है. इसके अलावा इस डिवाइस में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर है जिसके साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है. इस डिवाइस में 6.0.1 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद होगा. उम्मीद की जा रही है कि इस डिवाइस में 3000mAh बैटरी मौजूद होगी. इसके अलावा यह स्मार्टफोन एक्सलरेशन सेंसर, गाइरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और RGB लाइट सेंसर से लैस है.