जौबा की लिस्टिंग दर्शा रही है कि सैमसंग गैलेक्सी C5 प्रो स्मार्टफ़ोन भारत में जल्द ही पेश किया जाने वाला है.
सैमसंग गैलेक्सी C5 प्रो स्मार्टफ़ोन को भारतीय इम्पोर्ट वेबसाइट जौबा पर देखा गया है. इस वेबसाइट के अनुसार, स्मार्टफ़ोन के मॉडल नंबर SM-C5010 है. इससे संकेत आ रहे हैं कि इस स्मार्टफ़ोन को भारत में जल्द ही पेश किया जा सकता है. हालाँकि अभी तक सैमसंग ने इसके बारे में कुछ नहीं कहा है.
जौबा की इस लिस्टिंग के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन यानी सैमसंग गैलेक्सी C5 प्रो की कीमत Rs. 20,483 होने के आसार हैं. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन से जुड़ी कोई जानकारी अभी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है.
हालाँकि कुछ स्पेक्स की अगर चर्चा करें तो स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की डिस्प्ले FHD होने के साथ 1920x1080p से लैस हो सकती है. साथ ही आपको बता दें कि यह एक सुपर AMOLED डिस्प्ले है. इसके अलावा इसमें आपको ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 617 प्रोसेसर और एड्रेनो 405 GPU भी मिल रहा है. स्मार्टफ़ोन में 128GB की एक्सपेंडेबल स्टोरेज आपको मिल रही है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है. इसके अलावा इसमें 2600mAh क्षमता की बैटरी हो सकती है. फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा जो स्मार्टफ़ोन में होम बटन में दिया गया है.
इसके अलावा अगर कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 16MP का रियर कैमरा ड्यूल-टोन LED फ़्लैश के साथ दिया गया है और 8MP का फ्रंट कैमरा भी इसमें बढ़िया सेल्फी देने के लिए दिया गया है. यह एक 4G सपोर्ट करने वाला स्मार्टफ़ोन है.