सैमसंग गैलेक्सी C5 प्रो और C7 प्रो स्मार्टफ़ोन जनवरी में किये जायेंगे पेश?

Updated on 13-Dec-2016
HIGHLIGHTS

हाल ही में दोनों ही स्मार्टफोंस भारतीय इम्पोर्ट एक्सपोर्ट वेबसाइट जौबा पर देखे गए थे.

सैमसंग गैलेक्सी C5 प्रो और C7 प्रो स्मार्टफ़ोन चीन में इसी महीने पेश किये जाने वाले थे हालाँकि अब ये स्मार्टफ़ोन जनवरी में पेश किये जायेंगे. वेइबो पर किये गए पोस्ट की माने तो इन दोनों ही स्मार्टफोंस को जनवरी 2017 में पेश किया जाएगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video

जौबा की इस लिस्टिंग के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन यानी सैमसंग गैलेक्सी C5 प्रो की कीमत Rs. 20,483 होने के आसार हैं. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन से जुड़ी कोई जानकारी अभी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है.

हालाँकि कुछ स्पेक्स की अगर चर्चा करें तो स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की डिस्प्ले FHD होने के साथ 1920x1080p से लैस हो सकती है. साथ ही आपको बता दें कि यह एक सुपर AMOLED डिस्प्ले है. इसके अलावा इसमें आपको ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 617 प्रोसेसर और एड्रेनो 405 GPU भी मिल रहा है. स्मार्टफ़ोन में 128GB की एक्सपेंडेबल स्टोरेज आपको मिल रही है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है. इसके अलावा इसमें 2600mAh क्षमता की बैटरी हो सकती है. फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा जो स्मार्टफ़ोन में होम बटन में दिया गया है.

इसके अलावा अगर कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 16MP का रियर कैमरा ड्यूल-टोन LED फ़्लैश के साथ दिया गया है और 8MP का फ्रंट कैमरा भी इसमें बढ़िया सेल्फी देने के लिए दिया गया है. यह एक 4G सपोर्ट करने वाला स्मार्टफ़ोन है.

इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस

इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

सैमसंग गैलेक्सी C7 प्रो स्मार्टफ़ोन को मॉडल नंबर SM-C7010 के नाम से यहाँ देखा गया इसमें 5.7-इंच की डिस्प्ले दी गई है. GFXबेंच की लिस्टिंग के अनुसार फ़ोन की डिस्प्ले एक FHD होने वाली है साथ ही आपको बता दें कि सैमसंग इस स्मार्टफ़ोन LCD पैनल के स्थान पर एक AMOLED पैनल इस्तेमाल करने वाली है. इसके अलावा इसमें स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर भी होने के आसार हैं.

साथ ही आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी C7 प्रो में 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज भी होने वाली है. फ़ोन में 16MP का रियर और फ्रंट कैमरा होने वाला है.

इससे पहले सैमसंग ने चीन के बाज़ार में अपना गैलेक्सी C9 प्रो स्मार्टफ़ोन पेश किया था. अगर स्पेक्स पर नज़र डालें तो सैमसंग गैलेक्सी C9 प्रो स्मार्टफ़ोन में 6-इंच की फुल HD डिस्प्ले भी दी गई है. यह फ़ोन 6GB की रैम के साथ आएगा. साथ ही इसमें स्नेपड्रैगन 653 प्रोसेसर भी मौजूद होगा. अगर इस स्मार्टफ़ोन के कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा मौजूद हो सकता है. यह 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इस फ़ोन में 4000mAh कि बैटरी भी मौजूद होगी.

साथ ही यह USB टाइप-C पोर्ट से लैस होगा. इस फ़ोन की कीमत CNY 3199 रखी गई है, जो लगभग Rs. 31,600 होती है. वेइबो पर एक यूजर ने भी इस फ़ोन से संबंधित एक तस्वीर शेयर की है, साथ ही उसने यहाँ इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के बारे ने भी बताया है. वैसे बता दें कि, T-Mall और वेइबो पोस्ट दोनों भी दी गई जानकारी एक दूसरे से मेल खाती है. अगर यह लीक्स सही हैं, तो यह सैमसंग का पहला फ़ोन होगा जो 6GB रैम से लैस होगा. इस बारे में भी कई रिपोर्ट आ चुकी हैं कि, सैमसंग 6GB रैम से लैस एक गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन चीन में पेश करेगी.

इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा

इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!

Connect On :