मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग अपने नए आने वाले एंड्राइड स्मार्टफोन सीरिज़ सैमसंग गैलेक्सी C को जल्द ही बाज़ार में पेश कर सकता है. उम्मीद की जा रही है कि 26 मई को सैमसंग अपने इस नए डिवाइस की घोषणा कर सकती है. इस सीरिज़ के पहले दो डिवाइस गैलेक्सी C5 और गैलेक्सी C7 में मेटल बॉडी से बने हुए है. दोनों डिवाइसों में एंड्राइड 6.0 मार्शमेलो दी गई है. इसके पहले भी गैलेक्सी C5 की तस्वीरों के जरिये कई जानकारियां लीक हो चुकी है. एक बार फिर इसकी तस्वीरें सामने आई है. हाल ही में इस फोन को TENAA से सर्टिफिकेट दिया गया है. TEENA की लिस्टिंग में इसके स्पेक्स की जानकारी दी गई है.
सैमसंग गैलेक्सी C5 में 5.2 इंच AMOLED डिस्प्ले 1080 x 1920 पिक्सेल के साथ हो सकता है. इस फोन की खास बात ये है कि इसमें 4GB रैम दी गई है.
इसे भी देखें :[Hindi – हिन्दी] Oppo R7 Plus Full In depth Review (Hindi) Video
गैलेक्सी C5 में ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर हो सकता हैं. इसके साथ ही इसमें ड्यूल LED फ़्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद हो सकता है. साथ ही कयास ये भी लगाये जा रहे है कि इसमें सैमसंग की अल्ट्रा हाई साउंड क्वालिटी ऑडियो दी जा सकती है. इसमें 2600mAh बैटरी हो सकती है. गैलेक्सी C5 के दो वेरिएंट निकले जायेंगे जिसमें एक 32GB स्टोरेज स्पेस और दूसरे में 64GB स्टोरेज स्पेक होगा. दोनों ही डिवाइस में माइक्रो-SD कार्ड सपोर्ट करेगा.
अभी ये कहना मुश्किल है की इन ये स्मार्टफोंस कब तक बाज़ार में पेश होंगे लेकिन जल्द ही इसके आने की उम्मीद की जा रही है.
इसे भी देखें : ब्लैकबेरी “Hamburg” GFXबेंच पर आया सामने, SD615 प्रोसेसर, 5.2-इंच की डिस्प्ले से लैस
इसे भी देखें : आज नहीं 31 मई को लॉन्च होगा YU का अब तक का सबसे शानदार स्मार्टफ़ोन