सैमसंग गैलेक्सी C5 स्मार्टफ़ोन की तस्वीरें लीक, मेटल बॉडी से हो सकता है लैस
लीक हुई इन तस्वीरों में साफ़-साफ़ देखा जा सकता है कि यह फ़ोन मेटल बॉडी से लैस है. इससे पहले भी इस फ़ोन के मेटल बॉडी से लैस होने संबंधी कुछ लीक्स सामने आ चुके हैं.
अभी हाल ही में सामने आई कुछ ख़बरों के अनुसार, मोबाइल डिवाइसेस निर्मता कंपनी सैमसंग इनदिनों अपने एक फ़ोन पर काम कर रही है. इस फ़ोन को सैमसंग SM-C5000 या फिर सैमसंग गैलेक्सी C5 के नाम से जाना जा रहा है. हालाँकि कंपनी ने इसके बारे में कोई भी पुष्टि नहीं की है. वैसे पिछले काफी समय से इस फ़ोन के स्पेक्स को लेकर कई लीक्स सामने आये हैं, जिनमें इस फोन के बारे में कई दावे किए गए हैं. अब पहली बार इस फ़ोन की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं. अगर लीक हुई इन तस्वीरों के बारे में बात करें तो इसमें साफ़-साफ़ देखा जा सकता है कि यह फ़ोन मेटल बॉडी से लैस है. इससे पहले भी इस फ़ोन के मेटल बॉडी से लैस होने संबंधी कुछ लीक्स सामने आ चुके हैं.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
इससे पहले सामने आये कुछ लीक्स के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी C5 स्मार्टफ़ोन स्नेपड्रैगन 617 प्रोसेसर (ओक्टा-कोर) और एड्रेनो 405 GPU से लैस होगा. इसके साथ ही इस फ़ोन में 5.2-इंच की डिस्प्ले भी मौजूद होगी. यह फ़ोन 4GB की रैम से लैस होगा. यह एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करेगा.
वैस बता दें कि, ख़बरें तो यह भी है कि C5 के अलावा फ़िलहाल कंपनी गैलेक्सी C7 पर भी काम कर रही है. अभी हाल ही में C7 को GFXBench पर देखा गया था. उम्मीद है कि कंपनी अपनी C सीरीज को इस महीने में चीन में पेश कर सकती है.
इसे भी देखें: लोजिटेक UE बूम 2 ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च, Rs. 15,995
इसे भी देखें: शाओमी Mi मैक्स की टीजर इमेज आई सामने