Samsung Galaxy C10 रियर डुअल कैमरा सेटअप से होगा लैस

Updated on 29-May-2017
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy C10 कंपनी का पहला डुअल कैमरा सेटअप वाला हैंडसेट हो सकता है.

Samsung Galaxy C10 कंपनी का पहला डुअल कैमरा सेटअप वाला हैंडसेट हो सकता है. अब इस स्मार्टफोन के प्रेस रेंडर लीक हुए है जो यह दर्शाते हैं कि यह स्मार्टफोन वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप से लैस है.  

इस डिवाइस में 5.5 इंच डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस का मेजरमेंट 152.5 x 74.8 x 7.68mm है. इस डिवाइस के हार्डवेयर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर मौजूद है. 

इससे पहले सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, Samsung Galaxy C10 का मॉडल नंबर SM-C9100 रखा गया है, वहीँ Samsung Galaxy C10 Plus का मॉडल नंबर SM-C9150/SM-C9158 है. दोनों फोंस में AI असिस्टेंट Bixby और एक डेडिकेटेड Bixby बटन मौजूद होगा. 

अभी तक सामने आई अफवाहों के अनुसार, Samsung Galaxy C10 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट मौजूद हो सकता है. इसमें एड्रेनो 512 GPU भी मौजूद हो सकता है. साथ ही यह 6GB की रैम के साथ पेश हो सकता है.

इमेज सोर्स

Connect On :