Samsung Galaxy C10 कंपनी का पहला स्मार्टफ़ोन होगा जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा.
Samsung Galaxy C10 के बारे में पिछले काफी समय से कई तरह की अफवाहें सामने आ चुकी हैं, इन लीक्स के जरिये इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कई तरह की जानकारी भी सामने आ चुकी है. उम्मीद है कि यह फ़ोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ पेश होगा. अब इस फ़ोन के कुछ और स्पेक्स और कीमत भी सामने आई है.
इस नए लीक से पता चला है कि, Samsung Galaxy C10 स्मार्टफ़ोन की कीमत Yuan 3,499 होगी. इसके साथ ही यह फ़ोन दो स्टोरेज वेरियंट में पेश हो सकता है- 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज. इसके साथ ही यह फ़ोन 6-इंच की स्क्रीन के साथ पेश हो सकता है. यह एक फुल HD रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले होगी.
इसके साथ ही यह कंपनी का पहला फ़ोन होगा जो स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ पेश होगा. इसमें 6GB की रैम से लैस होगा. इसमें 4000mAh की बैटरी भी मौजूद है. इसके अलावा कंपनी इसका के प्लस वेरियंट भी पेश करेगी. इसमें 8GB की रैम भी मौजूद होगी.