इस डिवाइस में 6GB रैम के साथ एंड्रॉयड 7.1.1 काम कर सकता है.
एक आगामी सैमसंग स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग वेबसाइट AnTuTu पर देखा गया है. ये फोन मॉडल नंबर SM-C9150 के तौर पर दिख रहा है. इस डिवाइस में 6GB रैम के साथ एंड्रॉयड 7.1.1 काम कर रहा है. ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 660 द्वारा संचालित है. इन स्मार्टफोंस पर फ्लिपकार्ट दे रहा है ऑफर्स, खरीदने का ये ही है सही मौका
अधिक संभावना है कि ये स्मार्टफोन चीन में सैमसंग गैलेक्सी C10 और C10 Plus के नाम से जारी होगा, हालांकि इसे J सीरीज के अंदर रखा जा सकता है. AnTuTu में डिवाइस की प्रोफ़ाइल का स्क्रीनशॉट ज्यादा जानकारी नहीं देता है और कुछ जानकारी पर थोड़ा संदेह है.
सबसे पहले, 1920x1080px का रिजॉल्यूशन एक 16:9 डिस्प्ले की ओर संकेत देता है ना कि 18:9 एस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले की. हालांकि, इस पर भरोसा करना थोड़ा मुश्किल है कि सैमसंग अपने नये अपर-मिड रेंज फोंस को पुराने एस्पेक्ट रेशियो के साथ जारी करेगा. अगर डिवाइस वास्तव में Galaxy C10 के रूप में लॉन्च होदा तो इसके बैक साइड में डुअल रियर कैमरा मौजूद होगा.