Samsung Galaxy C10 कॉन्सेप्ट रेंडर से हुआ खुलासा, ये फ़ोन होगा डुअल कैमरे से लैस
यह स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से भी लैस हो सकता है.
Samsung Galaxy C10 की कुछ नई रेंडर तस्वीरें सामने आई हैं. हालाँकि इन रेंडर तस्वीरों में जो फ़ोन है वो Samsung Galaxy C10 ही है या कोई और, इस बारे में अभी तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. इस नए रेंडर के अनुसार, इस नए फ़ोन में 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले मौजूद हो सकती है, इसके किनारे काफी पतले हैं.
अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर मिल रहा ब्लूटूथ स्पीकर पर डिस्काउंट
इस फ़ोन में डिस्प्ले की दोनों साइड में किनारे न के बराबर दिखाई देते हैं. इस फ़ोन का डिज़ाइन पूरी तरह से मेटल का है. फ़ोन में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप भी नज़र आ रहा है. कैमरे के साथ डुअल LED फ़्लैश भी नज़र आ रही है. इसके साथ ही जानकारी मिली है कि, यह फ़ोन तीन रंग में पेश होगा, ब्लैक, ग्रे और ब्लू.
कथित Samsung Galaxy C10 की लेफ्ट साइड में वॉल्यूम रॉकर दिया गया है. अभी हाल ही में Samsung Galaxy C10 को एनटूटू पर देखा गया था, जिससे पता चला था कि, इसमें 6-इंच की क्वाड HD+ रेजोल्यूशन डिस्प्ले मौजूद हो सकती है. यह स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से भी लैस हो सकता है.