सैमसंग ने Galaxy A9 Star और Galaxy A9 Star Lite स्मार्टफोंस के लिए चीन में पिछले सप्ताह प्री-आर्डर की प्रक्रिया को शुरू कर दिया था। इसके अलावा ऐसा भी सामने आया था कि इन स्मार्टफोंस के लिए इस प्रक्रिया को 14 जून को बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा आधिकारिक तौर पर यह डिवाइस 15 तारीख को सेल के लिए लाया जाने वाला है। इसके अलावा आधिकारिक तौर पर इन स्मार्टफोंस की कीमत का भी खुलासा हुआ है।
अगर कीमत की चर्चा करें तो ऐसा सामने आ रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी A9 Star स्मार्टफोन को RMB 3,000 यानी लगभग Rs 30,500 की कीमत में लिया जा सकता है, साथ ही A9 Star Lite स्मार्टफोन को RMB 2,000 यानी लगभग Rs 20,500 में ख़रीदा जा सकेगा। इसके अलावा Galaxy A9 Star स्मार्टफोन को आप वाइट और ब्लैक रंगों में ले सकते हैं। और लाइट वर्जन को आप नाईट स्काई ब्लू और डार्क ब्लू रंगों में ले सकते हैं। दोनों ही स्मार्टफोंस को 15 जून को सेल के लिए लाया जाएगा।
अभी हाल ही में इन दोनों ही स्मार्टफोंस को लेकर एक पोस्टर लीक हुआ था। इस पोस्टर पर सैमसंग गैलेक्सी A9 Star स्मार्टफोन के बारे में जानकारी मौजूद है, हालाँकि इसमें एक अलग डिवाइस यानी सैमसंग गैलेक्सी A9 Star Lite के बारे में भी जानकारी सामने आई है। इन दोनों ही स्मार्टफोंस को एक जैसे डिजाईन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि लाइट वर्जन में आपको कुछ हलके स्पेक्स नजर आने की उम्मीद है।
इस डिवाइस को लेकर एक हैंड्स-ऑन विडियो भी सामने आया था, जिसे अभी कल ही इंटरनेट पर देखा गया है। इस विडियो में नजर आ रहा है कि डिवाइस को एक बड़ी डिस्प्ले के सतब लॉन्च किया जा सकता है, ऐसा ही डिस्प्ले हम सैमसंग गैलेक्सी S9+ स्मार्टफोन में देख चुके हैं।
इसके अलावा इसके फ्रंट पर आपको एक एज-टू-एज डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है, हालाँकि इसम नौच मौजूद नहीं है। फोन में आपको एक वर्टीकल ड्यूल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। कुछ पिछली रिपोर्ट्स में सामने आया है कि इस डिवाइस में आपको एक 24-मेगापिक्सल और 16-मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर मिल सकते हैं।
इस डिवाइस के लीक स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस में आपको एक 6.28-इंच की AMOLED डिस्प्ले 2220×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मिलने वाली है। इसके अलावा इसमें एक 18.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले मिलने वाली है। फोन में आपको 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है, इसके अलावा इसमें एक 24-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होने की भी उम्मीद है। इसके अलावा यह एक 3,700mAh क्षमता की बैटरी से भी लैस है। यह फोन एंड्राइड Oreo के साथ लॉन्च किया जा सकता है।