सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफ़ोन Samsung Galaxy A9 लॉन्च किया है. स्मार्टफ़ोन में 6-इंच की डिस्प्ले और 4000mAh क्षमता की शानदार बैटरी दी गई है.
सैमसंग ने अपना A-सीरीज का नया स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी A9 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन को चीन में लॉन्च किया गया है. अभी कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई घोषणा नहीं की है. इस स्मार्टफ़ोन को Galaxy A9 (2016) नाम से चीन की साईट पर लिस्ट किया गया है.
अगर सैमसंग गैलेक्सी A9 स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. यह डिस्प्ले सुपर AMOLED डिस्प्ले है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी है 401 ppi है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.8GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 620 (MSM8976) प्रोसेसर, 3GB रैम और एंड्रेनो 510 से लैस है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इस स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. रियर कैमरे से फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन वाले वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं. यह एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 4G LTE सपोर्ट, GPS, NFC, FM रेडियो, माइक्रो-USB 2.0 और वाई-फाई फ़ीचर मौजूद है.