मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन A9 पेश कर सकती है. फ़िलहाल कंपनी अपने इस स्मार्टफ़ोन पर काम कर रही है. अभी तक इस स्मार्टफ़ोन से जुडी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं. अभी हाल ही में इस स्मार्टफ़ोन की तस्वीर और इसके फीचर्स के बारे में कुछ जानकारी भी लीक हुई थी. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपने इस स्मार्टफ़ोन को इस महीने के अंत तक प्रदर्शित कर सकती है. इसे Rs. 30,000 की कीमत के आस-पास पेश किया जा सकता है.
आपको बता दें कि जो ताज़ा जानकारी लीक हई है वह गीगस्पिनर द्वारा जारी की गई है. ताज़ा जानकारी के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी A9 में 6-इंच की सुपर AMOLED डिसप्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 पिक्सल है. यह फुल HD स्क्रीन होगी. यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट, 1.8GHz 64बिट्स 4X कोर्टेक्स A-72 और कोर्टेक्स A-53 कोर आधारित प्रोसेसर से लैस हो सकता है. बेहतर ग्राफिक्स के लिए एड्रीनो 510 GPU उपलब्ध है. इस स्मार्टफ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर से लैस है. इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. फोन का सेल्फी कैमरा पैनोरामा मोड में फोटोग्राफी करने में सक्षम है. यह फोन भी मैटल फ्रेम पर उपलब्ध होगा. इसके साथ ही डुअल 2.5D ग्लास का उपयोग देखन को मिलेगा. यह 4,000mAh की बैटरी से लैस होगा. सैमसंग गैलेक्सी A9 पावर बैंक फीचर से लैस है. इसके जरिए से आप अपने फोन से दूसरे फोन को चार्ज कर सकते हैं
सैमसंग गैलेक्सी A9 कैट.7 LTE सेवा से लैस है.इस स्मार्टफ़ोन में एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो का सपोर्ट मौजूद होगा, लेकिन गैलेक्सी A9 को एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर पेश किया जाएगा. फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और इसमें सैमसंग पे सेवा भी उपलब्ध होगी.