इस स्मार्टफ़ोन में 3050mAh की बैटरी भी दी जा सकती है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 5.7-इंच की फुल HD डिस्प्ले से लैस हो सकता है. यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लोलीपॉप पर चलेगा.
मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी A8 पेश कर सकती है. यह स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी A8 का नया वर्जन होगा. आपको बता दें कि इसी साल कंपनी ने गैलेक्सी A8 को मार्किट में लॉन्च किया था और अब कंपनी इसका नया वर्जन पेश करने की तैयारी में है.
आपको बता दें कि फ़िलहाल सैमसंग गैलेक्सी A8 के नए वर्जन से जुडी कुछ जानकारी सामने आई है. दरअसल इस स्मार्टफ़ोन को एक साथ कई सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया है. FCC पर इसे A3LSCP32 आईडी से लिस्ट किया गया है. फिलहाल जो गैलेक्सी ए8 मॉडल है A3LSMA800S नाम से उपलब्ध है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस टेस्ट में गैलेक्सी A8 2016 के वाई-फाई और ब्लूटूथ के बारे में बताया गाय है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी A8 2016 को एक्सनोस 7420 चिपसेट पर पेश किया जाएगा. यही चिपसेट गैलेक्सी नोट 5 और गैलेक्सी S6 में भी देखने को मिला है.
इसके साथ ही बताया गया है कि, इस स्मार्टफ़ोन में 3050mAh की बैटरी भी दी जा सकती है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 5.7-इंच की फुल HD डिस्प्ले से लैस हो सकता है. यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लोलीपॉप पर चलेगा.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन को जीएफएक्सबेंच डाटाबेस पर भी देखा गया है. वहां, इसमें सैमसंग का ओक्टाकोर प्रोसेसर और माली T760 GPU मौजूद होने की उम्मीद जताई गई है. इसके अलावा जानकारी दी गई है कि इसमें 2GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज होने का भी दावा किया गया है. हालांकि जीएफएक्सबेंच डाटाबेस में इस फोन की स्क्रीन साइज 5.2-इंच है और इसका पिक्सल रेजल्यूशन 1080P है.
उम्मीद की जा रही है कि, सैमसंग गैलेक्सी A8 के इस नए वर्जन में 16-मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा हो सकता है. कनेक्टिविटी के लिए 3G के अलावा 4G, वाई-फाई और ब्लूटूथ भी उपलब्ध होगा.