सैमसंग गैलेक्सी A8 स्मार्टफ़ोन को मिला मार्शमैलो का अपडेट

Updated on 06-Jul-2016
HIGHLIGHTS

सैमसंग ने अभी हाल ही में गैलेक्सी J5 (2015) के लिए एंड्राइड मार्शमैलो का अपडेट जारी किया था.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी A8 स्मार्टफ़ोन के लिए एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट जारी किया है. यह अपडेट एयर के जरिये मिल रहा है और यह इस डिवाइस में मार्शमैलो का अपडेट लाएगा. हालाँकि इस अपडेट को अपने फ़ोन में पाने के लिए यूजर्स को 2GB का फ्री स्पेस चाहिए होगा. इस अपडेट का साइज़ 1.1GB है. हो सकता है कि आपकी डिवाइस में यह अपडेट आने में अभी थोड़ा टाइम लगे, हालाँकि आप खुद भी इस अपडेट के बारे में अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाकर चेक कर सकते हैं. 

इस अपडेट से फ़ोन को डोज बैटरी सेविंग फीचर मिलेगा. इसके साथ ही इसे नेक्सस इंप्रिंट API भी मिलेगा, फिंगरप्रिंट सेंसर के लिए और साथ ही कुछ और फीचर्स भी मिलेंगे. सैमसंग ने अभी कुछ समय फ़ोन सैमसंग गैलेक्सी J5 (2015) स्मार्टफ़ोन के लिए भी एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट जारी किया था.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

अगर इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच की FHD सुपर AMOLED डिस्प्ले, 64-बिट ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर के साथ 2GB रैम भी दी गई है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ इसके एक्सपैंड करने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है. आप इसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.

स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप पर चलता है इसके साथ ही इसमें टचविज यूआई है. बता दें कि स्मार्टफ़ोन में दो नैनो-सिम स्लॉट्स हैं, जिसमे से एक माइक्रोएसडी कार्ड की तरह भी काम में लिया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. अगर इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में ब्लूटूथ 4.1, ड्यूल-बैंड वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, जीपीएस, ग्लोनास और LTE के साथ बैंड 40 (2300MHz) और बैंड 3 (1800MHz) सपोर्ट भी है. इसका मतलब यह है कि यह इंडिया में 4G नेटवर्क पर भी काम करेगा. इसके साथ ही बता दें कि स्मार्टफोन में 3050mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है.

इसे भी देखें: CG slate gamified लर्निंग टैबलेट भारत में पेश, कीमत Rs. 8,499

इसे भी देखें: मिज़ू प्रो 7 स्मार्टफ़ोन की तस्वीर हुई लीक

Connect On :