Samsung Galaxy A8 और Galaxy A8+ स्मार्टफोंस को मिलना शुरू हुआ एंड्राइड ओरियो अपडेट

Samsung Galaxy A8 और Galaxy A8+ स्मार्टफोंस को मिलना शुरू हुआ एंड्राइड ओरियो अपडेट
HIGHLIGHTS

Galaxy A8 और Galaxy A8+ के हिट होने के बाद, सैमसंग ने अपने सबसे प्रीमियम Galaxy A सिरिज़ के लिए एंड्रॉइड 8.0 ओरेओ अपडेट जारी किया है।

Samsung Galaxy A8 and Galaxy A8 Plus Device Now Support Android Oreo: Google ने मीठी चीज़ पर ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम रखने की अपनी परंपरा को आज भी बरकरार रखा है। तभी तो इस बार के नए Mobile Operating System को Oreo का नाम दिया गया है साथ ही Google का तो ये भी कहना है कि ऐंड्रॉयड O अब तक का सबसे स्मार्ट, फास्ट और पावरफुल सिस्टम साबित होगा। और इसी ऐंड्रॉयड ओरियो का अपडेट मिलना शुरू हो गया है, Samsung के Galaxy A8 और Galaxy A8+ के फोन में।
जीं हां Galaxy A8 और Galaxy A8+ के हिट होने के बाद, सैमसंग ने अपने सबसे प्रीमियम Galaxy A सिरिज़ के लिए एंड्रॉइड 8.0 ओरेओ अपडेट जारी किया है।

हालांकि, पिछले हफ्ते ही रूस के कुछ बाजारों से सैमसंग ने Galaxy A8 और Galaxy A8+  ने इस अपडेट को रोलआउट  करना शुरू कर दिया  था। लेकिन दुनिया भर में इसके  लाभ के लिए कुछ हफ्तें लग सकते हैं। खैर, ये बात तो तय है कि सैमसंग इस समय अपनी चीजों को लेकर तेजी से आगे निकलने की कोशिश में अच्छा प्रदर्शन कर कर रहा है। 

सैमसंग Galaxy A8 के स्पेसिफिकेशंस 

•Galaxy A8 ऐसा स्मार्टफोन्स फोन है जिसमें दो सेल्फी कैमरे हैं।
•Galaxy A8 में 5.6 इंच का इनफिनिटी एज डिस्प्ले है जिसका रेज़ॉलूशन 2220 x 1080 पिक्सल है। 
•इस फोन में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं। 
•फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी दिया गया है। 
•इस फोन का ऐंड्रॉयड अब 8.0 ऐंड्रॉयड ओरियो पर चलेगा। 
•इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगा है।
•फोन में 4 जीबी रैम और इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी तक है। 
•फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 3000 एमएच की बैटरी है।  

सैमसंग Galaxy A8+ के स्पेसिफिकेशंस   

•Galaxy A8+ में 6 इंच फुलएचडी सुपर अमोलेड इनफिनिटी डिस्पले है  
•इसका रिज़ॉल्यूशन 2220 x 1080 पिक्सल है। 
•Galaxy A8+ भी दो सेल्फी कैमरों के साथ आने वाले कंपनी के पहले स्मार्टफोन्स में से एक है। 
•फोन में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं।
•फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। 
•फोन का डाइमेंशन 59.9 x 75.7 x 8.3 मिलीमीटर है।
•डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें भी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।
•यह फोन भी अब ऐंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर चलेगा। 
•इसमें ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7885 प्रोसेसर है।
•फोन में 6 जीबी रैम और इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
•फोन में 3500 एमएच की बैटरी है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo