आने वाले कुछ ही समय में Samsung Galaxy A8 और Samsung Galaxy A8+ (2018) स्मार्टफोंस को दिया जा सकता है एंड्राइड Oreo 8.0 का OTA अपडेट। इन दोनों ही स्मार्टफोंस को पिछले साल दिसम्बर में लॉन्च किया गया था, यह डिवाइस एंड्राइड 7.1.1 नौगट के साथ पेश किये गए थे। इस नए अपडेट के फर्मवेयर अपडेट की बात करें तो आपको बता देते हैं कि यहं A530FXXU2BRDx है।
डच मीडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो दोनों ही स्मार्टफोंस पर इस अपडेट को रोल आउट करने की चर्चा चल रही है। हालाँकि इस रिपोर्ट में ऐसा भी कहा गया है कि अभी यह अपडेट अपने शुरूआती चरण में है। इसे देखकर ही कहा जा सकता है कि इसे अभी बाजार में आने में काफी समय लग सकता है। हालाँकि अच्छी बात यह है कि सैमसंग गैलेक्सी A7 स्मार्टफोन को पहले ही एंड्राइड 8।0 का अपडेट मिल चुका है। जिसका बिल्ड नंबर A720FXXU3CRD3 है।
Samsung Galaxy A8+ 2018 में डुअल फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ ही इनफिनिटी डिस्प्ले डिज़ाइन मौजूद होगा। जैसा कि, पिछले साल लॉन्च किये गए Samsung Galaxy S8 और S8+ स्मार्टफोंस में देखा गया था। यह स्मार्टफ़ोन सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न पर ही सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसे 20 जनवरी से ख़रीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy A8 और A8+ कंपनी के पहले नॉन-फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन है, जिसमें 18.5:9 डिस्प्ले आस्पेक्ट रेश्यो मौजूद है। यह 6-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले से लैस है, जिसका रेजोल्यूशन 2220 x 1080 पिक्सल है। इस वजह से यह स्मार्टफ़ोन सैमसंग गियर VR को भी सपोर्ट करता है। यह डिवाइस ओक्टा-कोर Exynos 7885 प्रोसेसर, 6GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है।
Samsung Galaxy A8+ 2018 में 16MP+8MP डुअल फ्रंट फेसिंग कैमरा सेटअप मौजूद है। दोनों कैमरों में f/1.9 अपर्चर लेंस मौजूद है। फ़ोन में 16MP का f/1.7 अपर्चर लेंस रियर हिस्से पर मौजूद है।
फ़ोन में USB टाइप-C पोर्ट फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है। यह ब्लूटूथ 5.0 (LE), वाई-फाई, GPS और NFC जैसे फीचर्स से लैस है। यह 3500mAh की बैटरी से लैस है। यह एक IP68 सर्टिफाइड डिवाइस है, जो इसे वाटर और डस्ट-रेसिस्टेंट बनाता है।