5 जनवरी से दक्षिण कोरिया में बिक्री के लिये उपलब्ध होगा ये डिवाइस
Samsung Galaxy A8 (2018) की आधिकारिक रूप से घोषणा दिसंबर 2017 में की गई, और कुछ ही दिनों बाद, कंपनी ने वियतनाम में एक इवेंट के दौरान पुष्टि कर दी कि ये डिवाइस 6 जनवरी से सेल (बिक्री) के लिये उपलब्ध होगा.
अब, साउथ कोरिया से आ रही एक नई रिपोर्ट के अनुसार, इस हैंडसेट के लिए प्री-ऑर्डर की शुरुआत देश (दक्षिण कोरिया) में कैरियर KT के माध्यम से आज से शुरू हो चुकी है. डिवाइस के कई कलर ऑप्शन भी मौजूद है, ये डिवाइस ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर में उपलब्ध हैं.
Galaxy A8 (2018) की कीमत फिलहाल KRW 599,500 (लगभग 35,977 रुपये) है. हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्राहकों की सदस्यता योजना (सब्सक्रिप्शन प्लान) के आधार पर छूट दी जाएगी. यह डिवाइस शुक्रवार, 5 जनवरी से दक्षिण कोरिया में बिक्री के लिये उपलब्ध होगा.
Galaxy A8 (2018) ने S-सीरीज़ के इन्फिनिटी डिस्प्ले डिज़ाइन को अपनाया है. इसमें 18.5: 9 एस्पेक्ट रेशिओ और कर्व्ड ग्लास मौजूद हैं. Galaxy A8 स्मार्टफोन IP68 सर्टिफाइड(वॉटरप्रूफ) है. साथ ही ये फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.