Galaxy A8 (2018) के मैन्युअल के कुछ स्नेप्स से फोन के डिज़ाइन की पुष्टि होती है और पता चलता है कि इस डिवाइस में कोई फिजिकल Bixby बटन मौजूद नहीं होगा.
Samsung Galaxy A8 (2018) जिसे पहले Galaxy A5 (2018) कहा जाता था इस फ़ोन के बारे में हम जानते हैं कि यह कैसा दिखेगा. इस डिवाइस में 18:9 की इनफिनिटी डिस्प्ले मौजूद होगी और यह डिवाइस 14nm सैमसंग एक्सिनोस 7885 चिपसेट से लैस होगा.
Galaxy A8 (2018) के मैन्युअल के कुछ स्नेप्स से फोन के डिज़ाइन की पुष्टि होती है और पता चलता है कि इस डिवाइस में कोई फिजिकल Bixby बटन मौजूद नहीं होगा.
मैन्युअल से पता चलता है कि इसमें एक हेडफोन जैक मौजूद होगा और साथ ही इस डिवाइस में एक सिंगल साइड फायरिंग स्पीकर मौजूद होगा. सिंगल कैमरा के अन्दर ही फिंगरप्रिंट रीडर मौजूद होगा.
मैन्युअल में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप की भी पुष्टि होती है अगर ऐसा होता है तो यह सैमसंग का पहला स्मार्टफोन होगा जो डुअल फ्रंट-फेसिंग कैमरा के साथ आएगा.
Samsung Galaxy A8 (2018) अगले साल बड़े Galaxy A8+ (2018) स्मार्टफोन के साथ लॉन्च हो सकता है.